(भोपाल)निगम द्वारा अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 26 सितंबर (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों एवं अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत विभिन्न क्षेत्रों से सड़कों, फुटपाथों व सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए ठेले, गुमठियां, टायर, चादर, प्लाई आदि जप्त की।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शुक्रवार को कोलार डीमार्ट, ललिता नगर, चूना भट्टी, सर्वधर्म कालोनी, मंदाकिनी चौराहा, त्रिलंगा, 1100 क्वाटर, 10 नंबर बस स्टॉप, न्यू मार्केट, रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन, बावडिय़ा कलां, रोहित नगर फेस-2, सुभाष नगर, सेमरा, कोहेफिजा, सेफिया कॉलेज, करोद चौराहा, हाउसिंग बोर्ड दशहरा मैदान, छोला दशहरा मैदान आदि क्षेत्रों में नियमित कार्यवाही के तहत सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किये गये अतिक्रमणों को हटाते हुए त्रिलंगा, सुभाष नगर पुल के निकट अवैध रूप से बनें छप्पर तोड़े साथ ही करोद हाउसिंग बोर्ड व छोला दशहरा मैदानों एवं सेमरा रोड से 70 दो पहिया वाहन, 85 चार पहिया वाहन तथा सेफिया कालेज रोड से 02 कंडम वाहनों को हटवाने की कार्यवाही की। निगम अमले ने विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सड़कों, फुटपाथों पर लगाये गये हाथ ठेले, चाय, नाश्ते, कबाड़ी की दुकानें, स्वागत गेट तथा सड़क पर एवं दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाया और 02 गुमठियां, 01 ठेला, 06 पुराने टायर, 02 चादर, लूज प्लाई, 04 जूते-मोजे की पल्लियां आदि जप्त की।
Related Articles
Comments
- No Comments...