(भोपाल)निगम द्वारा सड़कों आदि पर स्वतंत्र विचरण करने वाले 26 पशुओं को गौशाला भेजा
- 19-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,19 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउसों भेजने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के गौवर्धन परियोजना शाखा के अमले ने शनिवार को सीएम हेल्पलाईन सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त षिकायतों पर कार्यवाही के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्र विचरण करने वाले 32 पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में भेजा साथ ही 26 पशुओं को गौशाला भेजने की कार्यवाही की एवं 01 घायल पशु को पशु आश्रय स्थल आसरा में भर्ती कराया।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देष पर निगम की गौवर्धन शाखा ने इंद्रपुरी, गोविंदपुरा, कटारा हिल्स, दानिश कुंज, करोद बायपास, जेल रोड, लालघाटी, एयरपोर्ट रोड सहित अन्य स्थानों पर स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहे 32 पशुओं को पकड़कर कांजी हाउसों में भेजा साथ ही 26 पशुओं को महामृत्यंजय गौशाला भेजने की कार्यवाही की एवं 01 घायल पशु को पषु आश्रय स्थल आसरा में भर्ती कराया।
Related Articles
Comments
- No Comments...