(भोपाल)निगम ने माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु शहर के विसर्जन कुंडों/घाटों पर की व्यापक व्यवस्थाएं
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 अक्टूबर (आरएनएस)।शहर के विभिन्न स्थानों पर विराजी माँ दुर्गा की प्रतिमाओं को पूर्ण विधि-विधान के साथ विसर्जित कराने हेतु नगर निगम द्वारा शहर के 07 विसर्जन कुंडों/घाटों पर व्यापक व्यवस्थाएं की है। महापौर मालती राय के निर्देश पर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने विजर्सन कुंडों/घाटों पर क्रेन, प्लेटफार्म, गोताखोर, सभी संसाधनों से लैस फॉयर अमला एवं पर्याप्त साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को विसर्जन समाप्ति तक निरंतर सुव्यवस्थित ढंग से सुनिष्चित कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। निगम प्रशासन ने श्रद्धालुजन से अपील की है कि जलाशयों की स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत विसर्जन कुंडों/घाटों में ही माँ दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जित करें और अपने शहर एवं जलाशयों को साफ, स्वच्छ बनाए रखे। महापौर मालती राय के निर्देशों के परिपालन एवं निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के आदेष पर शहर के प्रेमपुरा, रानी कमलापति, खटलापुरा, संत हिरदाराम नगर, शाहपुरा, हथाईखेड़ा, मालीखेड़ी के विसर्जन कुंडों/घाटों पर आवश्यकतानुसार क्रेन, पोकलेन मशीने, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हेतु लाईटे, सुरक्षा हेतु जीवन रक्षक उपकरणों से लैस फॉयर ब्रिगेड का अमला व गोताखोर एवं प्रत्येक घाट पर कंट्रोल रूम आदि की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त निगम द्वारा विसर्जन कुंडों/घाटों तथा चल समारोह मार्गों पर साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत, बिजली के तारों का संधारण एवं पर्याप्त प्रकाष व्यवस्था, वृक्षों की आवष्यकतानुसार कटाई-छटाई, आवारा मवेषियों को हटाने आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु विभिन्न विसर्जन घाटों पर नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी एवं प्रभारी सहायक अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह विसर्जन की समस्त व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराएं और विसर्जन समाप्ति तक इन्हें निरंतर बनाए रखे। निगम आयुक्त नारायन ने चल समारोह मार्गों एवं विसर्जन स्थलों के आसपास आवागमन को अवरूद्ध करने वाले चाय, नारियल पानी, फल एवं अन्य अस्थायी दुकानों को हटाने की कार्यवाही करने, विसर्जन स्थलों पर चलित शौचालय आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।निगम आयुक्त नारायन ने निगम के 06 अधिकारियों को पुलिस कंट्रोल रूम में भी तैनात किया है। यह अधिकारी पुलिस कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर संपूर्ण विसर्जन से संबंधित व्यवस्था के अंतर्गत नगर निगम, भोपाल से संबंधित विषयों का तत्काल अनुसरण करेंगे और आवश्यक कार्य सुनिश्चित कराते हुए संबंधित अपर आयुक्त/विसर्जन घाट स्थल प्रभारी को सूचित भी करेंगे।निगम प्रशासन ने श्रद्धालुजन से अपील की है कि जलाशयों की स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत विसर्जन कुंडों/घाटों में ही माँ दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जित करें और अपने शहर एवं जलाशयों को साफ, स्वच्छ बनाए रखे।
Related Articles
Comments
- No Comments...