(भोपाल)निगम ने हटाए शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण
- 19-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 19 जून (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों से ठेले, गुमठी, चार पहिया वाहन, पान पार्लर, अवैध रूप से बनें चबूतरे आदि हटाए और गुमठियां, ठेले आदि किए जप्त। निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए करोद बड़वई क्षेत्र से 03 अवैध टपरे तथा भवन अनुज्ञा शाखा की कार्यवाही में सहयोग देकर चाणक्यपुरी ऐशबाग क्षेत्र में नाले के ऊपर बनीं अवैध दुकान, दीवारें, लोहे के शेड आदि भी तोड़े।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने गुरूवार को करोंद बड़वई, इंद्रा नगर पुलिस चैकी, बोगदापुल, नेहरू नगर, कोटरा, बागमुगालिया, भेल संगम, कृष्णा गार्केड, होशंगाबाद रोड शनि मंदिर, कोटरा, बर्ररई चैराहा, कटारा अमलतास चैराहा, बावडिय़ा कलां, कटारा गौरीशंकर परिसर, आशिमा मॉल, लिंक रोड नं. 01, 02, 03 आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए नेहरू नगर क्षेत्र में अवैध रूप से बना 01 चबूतरा, बावडिय़ा कलां में अवैध रूप से बनें 02 शेड तोड़े तथा विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर लगाये गये ठेले, गुमठियां, पान पार्लर हटाये साथ ही इंद्रा नगर क्षेत्र में आवागमन में बाधक 02 चार पहिया वाहन भी हटाने की कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान निगम अमले ने 03 गुमठी, 05 ठेले आदि जप्त किये।निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए करोद बड़वई क्षेत्र से 03 अवैध टपरे हटाने की कार्यवाही की साथ ही निगम की भवन अनुज्ञा शाखा की कार्यवाही में सहयोग करते हुए ऐशबाग स्टेडियम चाणक्यपुरी क्षेत्र में नाले के ऊपर अवैध रूप से बनीं 01 दुकान, 08 दीवारें तथा 03 लोहे के शेड जेसीबी मशीनों के माध्यम से तोडऩे की कार्यवाही की।
Related Articles
Comments
- No Comments...