(भोपाल)निगम परिषद ने पारित किया बांदीखेड़ी बैरसिया में 02 एम.एल.डी. जल आपूर्ति हेतु शासन से स्वीकृति प्राप्त करने संबंधी प्रस्ताव

  • 30-Oct-25 12:00 AM

भोपाल।(आरएनएस)।नगर निगम, भोपाल की परिषद के साधारण सम्मिलन की कार्यसूची में सम्मिलित भारत सरकार की योजना ई.एम.सी. 2.0 के लिए ग्राम बांदीखेड़ी बैरसिया में 02 एम.एल.डी. जलापूर्ति हेतु शासन से स्वीकृति प्राप्त करने संबंधी प्रस्ताव को बहुमत के आधार पर पारित किया गया।नगर निगम अध्यक्ष किषन सूर्यवंषी की अध्यक्षता में नगर निगम, परिषद का साधारण सम्मिलन गुरूवार को आई.एस.बी.टी. स्थित परिषद सभागृह में आयोजित किया गया। निगम परिषद ने सम्मिलन की कार्यसूची में सम्मिलित भारत सरकार की योजना ई.एम.सी. 2.0 के लिए ग्राम बांदीखेड़ी बैरसिया में 02 एम.एल.डी. जलापूर्ति हेतु शासन से स्वीकृति प्राप्त करने संबंधी प्रस्ताव को बहुमत के आधार पर पारित किया। उक्त प्रस्ताव को पारित करने से पूर्व सदन में गहन चर्चा की गई। चर्चा में महापौर मालती राय, नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी सहित महापौर परिषद के सदस्य एवं पार्षदगण ने भाग लिया और निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने उक्त प्रस्ताव को बहुमत के आधार पर पारित करने की घोषणा आसंदी से की।निगम परिषद के साधारण सम्मिलन के प्रारंभ में निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी.राधाकृष्णन को नगर निगम, भोपाल की परिषद की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही एशिया कप 2025 में भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तान को पराजित कर प्रतियोगिता में विजयश्री का वरण करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को भी परिषद की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने पिछले त्यौहारों एवं आगामी त्यौहारों पर्वों की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा नवनियुक्ति निगम आयुक्त संस्कृति जैन सहित अन्य अधिकारियों का परिषद में स्वागत भी किया।इससे पहले गत 24 जुलाई 2025 को आहूत निगम परिषद के साधारण सम्मिलन के कार्यवृत एवं कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा प्रश्नकाल के दौरान पार्षदगण द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर महापौर परिषद के सदस्यों द्वारा दिये गये।परिषद की कार्यवाही के दौरान निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने उद्यान शाखा में कोटेशन के आधार पर कराये गये कार्यों का परीक्षण कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत किये गये कार्यों का सत्यापन क्षेत्रीय पार्षद से कराया गया है अथवा नहीं के संबंध में परीक्षण कराने, स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल निगम से कार्यमुक्त करने, महापौर परिषद से अनुमोदन कराये बिना सहायक यंत्रियों की भर्ती प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से की जा रही भर्ती परीक्षा पर तत्काल रोक लगाने, नीतिगत मामलों से संबंधी प्रस्ताव, नियम प्रक्रिया का पूर्णत: पालन करते हुए निगम परिषद में प्रस्तुत करने, जोन क्र. 02 के जोनल अधिकारी द्वारा संपत्तिकर भुगतान संबंधी नोटिस जारी करने और कम राशि निगम कोष में जमा कराने संबंधी प्रकरण के संबंध में परीक्षण करने की व्यवस्था आसंदी से दी। निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने वार्ड क्र. 11 में स्वीकृत विकास कार्यों को शीघ्र शुरू कराने के निर्देश भी आसंदी से दिए।महापौर श्रीमती राय ने परिषद में चर्चा के दौरान पक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों द्वारा उठाए गए मामलों में अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि शासन द्वारा किसी क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है तो उसमें विपक्ष के सदस्यों को भी समर्थन करना चाहिए। महापौर श्रीमती राय ने विकास कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में कहा कि विकास कार्य जनता की मेहनत की कमाई की राशि से कराए जाते हैं और मैं जहां भी भूमिपूजन करने जाती हूं वहां की जनता एवं पार्षद से गुणवत्ता में समझौता न करने एवं सड़क आदि के निर्माण के दौरान सड़क पर आवागमन न करने व तराई आदि का भी ध्यान रखने का आग्रह करती हूं। महापौर राय ने निगम के सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में बताया कि हम अपने सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की भी लगातार चिंता कर रहे हैं और प्रत्येक तीन माह में निगम के सफाई मित्रों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है तथा महिला सफाई मित्रों की भी विशेष रूप से स्वास्थ्य संबंधी जांचे एक संस्था के माध्यम से नि:शुल्क कराने की व्यवस्था भी की है। राय ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित संजीवनी क्लीनिकों के माध्यम से भी सफाई मित्रों के उपचार की व्यवस्था की गई है साथ ही बड़े अस्पतालों में भी स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की जा रही है। सड़कों की मरम्मत एवं स्ट्रीट लाईट सुधार के संबंध में भी निगम आयुक्त के माध्यम से कार्ययोजना बनाकर शीघ्रता से कार्य कराया जायेगा।महापौर राय ने कहा कि निगम में कई कार्य ऐसे होते हैं जिन्हें तत्काल कराना होता है तो उसके लिए हम विभिन्न कार्यों हेतु ए.आर.सी. बनाएंगे और जो संस्थाएं जिसमें शामिल होंगी उन्हीं के माध्यम से तात्कालिक कार्य कराए जाएंगे। महापौर राय ने बताया कि जोन समितियों में भी पार्षदगण के छोटे-छोटे कार्यों हेतु 10-10 लाख रूपये का बजट में प्रावधान किया गया है और छोटे-छोटे कार्यों का टेण्डर न लगाकर कोटेशन के आधार पर ही कार्य कराए जाएं। महापौर राय ने निगम के मूल कर्मचारियों की पदोन्नति, भर्ती, स्थायीकरण व 29 दिवसीय कर्मचारियों को 89 दिवस में परिवर्तन करने के संबंध में कहा कि हमें प्रारंभ से ही निगम के मूल कर्मचारियों के हितों की चिंता है और मध्यप्रदेश शासन से हमारी निरंतर इस संबंध में बातचीत चल रही है। महापौर राय ने कहा कि इस संबंध में हमारा प्रयास रहेगा कि आगामी परिषद में हम इस संबंध में प्रस्ताव लेकर आयें और निगम कर्मचारियों के हित में कार्य कर सकें। महापौर राय ने निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि पार्षदगणों द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों की सभी औपचारिकताएं तीन माह में पूर्ण कर कार्यों का भूमिपूजन कराया जाना सुनिश्चित किया जाएं।इस दौरान भोपाल शहर में बी.सी.एल.एल. की बसों के संचालन संबंधी प्रश्न पर अध्यक्ष सूर्यवंशी के निर्देश पर निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने सदन को अवगत कराया कि बी.सी.एल.एल. की बसों के संचालनकर्ता फर्म के साथ अनुबंध किया गया जिसके तहत आगामी 30 से 45 दिन में 70 बसों का संचालन प्रारंभ किया जायेगा और आर.टी.ओ. से संबंधित समस्याओं को भी दूर किया जायेगा। समग्र आई.डी. संबंधी प्रश्न के संबंध में भी निगम आयुक्त श्रीमती जैन ने स्पष्ट किया कि भोपाल शहर में समग्र आई.डी. पोर्टल पर उन्हें संधारित करने के लिए कार्यवाही की जा रही है। जैन ने सभी पार्षदगण से अनुरोध किया कि जितने भी नागरिकों की समग्र आई.डी बनीं हुई है उनसे अनिवार्य रूप से ई केवाईसी कराने को कहें, जो नागरिक शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं वे अपनी समग्र ई केवाईसी अवश्य कराएं अन्यथा ई केवाईसी के अभाव में योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा। निगम आयुक्त ने बताया कि कोई भी नागरिक अपना निवास स्थान परिवर्तित करता है तो निगम के वार्ड कार्यालय, जोन कार्यालय में जाकर अथवा स्वयं ऑनलाईन पता परिवर्तन हेतु आवेदन कर सकता है।परिषद के अंत में निगम परिषद ने मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल जी की पूज्य माता जी स्व. यशोदाबाई पटेल, सतना विधानसभा के पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, मालवा प्रांत के प्रांत प्रचारक राजमोहन सिंह के पूज्य पिताश्री स्व. विशाल सिंह जी, नगर निगम भोपाल के पूर्व पार्षद स्व. मेजर आर.एस.सेंगर, पार्षद श्रीमती प्रियंका मिश्रा की बड़ी मम्मी तथा पार्षद शिखा मोनू गोहल के पिता श्री के असामायिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment