(भोपाल)निगम मुख्यालय के शेष छोटे-बड़े सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराएं
- 26-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 26 जून (आरएनएस)। नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायन ने निगम मुख्यालय भवन का निरीक्षण किया और लिफ्ट, फर्नीचर, बाथरूम, कक्ष, हॉल, गैलरी, कैफेटेरिया, पार्किंग, फॉयर सेफ्टी, सेंसर आदि सहित अन्य छोटे-बड़े कार्यों पर भी सूक्ष्मता से निगरानी करते हुए सभी शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने तथा प्रतिदिन के कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त सुश्री टीना यादव सहित अन्य अधिकारी व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि व कंसलटेंट मौजूद थे।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने गुरूवार को तुलसी नगर सेकेण्ड स्टॉप के पास स्थित निगम मुख्यालय भवन के सभी तलों एवं छत का निरीक्षण किया और भवन के सभी तलों के कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त नारायन ने निरीक्षण के दौरान मुख्यालय भवन में विभिन्न कक्षों, हॉल, गैलरी, शौचालय पोर्च में किए जा रहे कार्यों के साथ ही फर्नीचर फिटिंग, लिफ्ट, फॉयर सेफ्टी आदि कार्यों का निरीक्षण किया और फर्नीचर फिटिंग संबंधी कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि मुख्यालय भवन में स्थापित होने वाली 06 लिफ्टों में से शेष 02 के कार्य भी तीव्र गति से पूर्ण करें और फॉयर सेफ्टी संबंधी कार्यों और सेंसर आदि के कार्यों को भी शीघ्रता से पूर्ण कराएं। निगम आयुक्त नारायन ने सख्ती के साथ निर्देशित किया कि निगम मुख्यालय के प्रचलित सभी छोटे-बड़े कार्यों पर बारीकी से मॉनीटरिंग करें और कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कराएं साथ ही प्रतिदिन के कार्यों का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करें।निगम आयुक्त नारायन ने मुख्यालय भवन में बैंक एवं कैफेटेरिया क्षेत्र के साथ ही बैंक के लिए पार्किंग, गेट आदि का भी जायजा लिया और कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने भवन के ऊपरी छत का भी अवलोकन किया और सुरक्षा संबंधी कार्यों को मानक गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...