(भोपाल)निगम मुख्यालय भवन के ऑडिटोरियम, फ्रंट एलीवेशन सहित अन्य कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करें
- 16-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 16 अक्टूबर (आरएनएस)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने नगर निगम, भोपाल के निर्माणाधीन मुख्यालय भवन का निरीक्षण किया और ऑडिटोरियम साज-सज्जा, फ्रंट एलीवेशन, कैफेटेरिया, एसटीपी निर्माण सहित अन्य कार्यो की गति बढ़ाकर शीघ्रता से कार्यों को पूर्ण करने, मुख्यालय भवन में बैंक व एटीएम की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। आयुक्त नारायन ने इस दौरान निगम मुख्यालय में लगने वाले फर्नीचर की डिजाइनों का भी अवलोकन किया और फर्नीचर का कार्य ऊपरी मंजिल से नीचे की ओर शीघ्रता से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त सुश्री निधि सिंह, अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता सहित निगम के अन्य अधिकारी, कंसलटेंट व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने बुधवार को तुलसी नगर सेकेण्ड स्टॉप के निकट निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन का निरीक्षण किया और प्रचलित कार्यों की प्रगति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और मुख्यालय भवन में लगने वाले फर्नीचर की डिजाइनों का भी अवलोकन किया। निगम आयुक्त ने मुख्यालय भवन के ऑडिटोरियम की साज-सज्जा, फ्रंट एलीवेशन सहित अन्य कार्यों की गति बढ़ाकर शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने मुख्यालय भवन परिसर में कैफेटेरिया निर्माण संबंधी कार्य की गति बढ़ाने, एसटीपी का निर्माण तीव्र गति से करने और बेसमेंट में बरसात का पानी जमा न होने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, मुख्यालय भवन में बैंक एवं एटीएम आदि के लिए समुचित व्यवस्था करने, साउंड सिस्टम लगाने के निर्देश दिए।निगम आयुक्त नारायन ने मुख्यालय भवन में फर्नीचर लगाने का कार्य ऊपरी मंजिल से नीचे की ओर शीघ्रता से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि फिनीशिंग सहित आंतरिक एवं बाह्य साज-सज्जा आदि के शेष कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण किया जाये।
Related Articles
Comments
- No Comments...