(भोपाल)निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक दोगुना किया
- 02-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,02 अगस्त (आरएनएस)। चुनाव आयोग ने बूथ लेवल अधिकारी और सुपरवाइजर का पारिश्रमिक बढ़ाने के बाद अब सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) और चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) के लिए भी पारिश्रमिक देने का फैसला लिया है। आयोग ने शनिवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आयोग अब तक एईआरओ और ईआरओ को चुनाव संबंधी काम के बदले पारिश्रमिक या मानदेय नहीं देता था। सिर्फ बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को ही मतदाता सूची का काम करने पर राशि दी जाती थी।बिहार चुनाव के पहले भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर में चुनाव आयोग के लिए काम करने वाले सहायक चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को भी प्रोत्साहित करने का फैसला लिया है। अब सहायक चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 25 हजार रुपए और चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को एक साल में 30 हजार रुपए पारिश्रमिक के रूप में दिए जाएंगे। आयोग ने पिछले माह बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का फैसला लिया था। तब बीएलओ के साथ सुपरवाइजर को भी पारिश्रमिक देने का निर्णय लिया था।चुनाव आयोग ने देश के सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को इसके आधार पर भुगतान के निर्देश दिए हैं। एमपी में नए निर्देश के बाद बीएलओ को हर महीने एक हजार रुपए के हिसाब से मानदेय मिलने लगेगा। पहले यह 500 रुपए महीने के हिसाब से मिल रहा था।सहायक चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को पहले एक रुपए भी नहीं मिलता था, अब 25 हजार रुपए सालभर में मिलेंगे।चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को पहले एक रुपए भी नहीं दिया जाता था, अब 30 हजार रुपए सालभर में दिए जाएंगे।बीएलओ को अभी तक एमपी में 6 हजार रुपए मिलते थे और चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब 12 हजार रुपए सालभर में मिलेंगे।सुपरवाइजर को अभी तक 12 हजार रुपए मिलते थे और अब इन्हें सालभर में 18 हजार रुपए मिलेंगे।चुनाव आयोग ने इसके साथ ही चुनाव कार्य करने वाले बीएलओ को स्पेशल ड्राइव चलाने पर 2000 रुपए इंसेंटिव देने का भी फैसला लिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...