(भोपाल)निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर नरेला विधानसभा के चार बीएलओ तत्काल प्रभाव से निलंबित

  • 30-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 30 सितंबर (आरएनएस)।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के अंतिम प्रकाशन की फोटो निर्वाचक नामावली के विवरणों को गहन पुनरीक्षण 2023 के मतदाताओं की सूची में अंकित विवरणों से मिलान कर मतदाताओं की संख्या समय- सीमा में ज्ञात कर, आयोग को अवगत कराये जाने के कार्य में, बीएलओ द्वारा घोर लापरवाही एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों का पालन नही किये जाने के कारण, रवीश श्रीवास्तव अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 151- नरेला द्वारा निलंबन प्रस्ताव पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा मध्यप्रदेश सिविल सेवा (अपील, नियंत्रण एवं वर्गीकरण) नियम 1966 के नियम-10 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13कक के अन्तर्गत, विधानसभा क्षेत्र कमांक 151- नरेला के बीएलओ शेरसिंह शिकवार, सहा. ग्रेड-3, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाए सतपुडा भवन भोपाल मतदान केन्द्र कमांक-33, विवेकानंद मुखजी एफईडब्ल्यू, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाए सतपुडा भवन भोपाल, मतदान केन्द्र कमांक-277, शंभू सिंह रघुवंशी स्थाई कर्मी, कार्यालय संचालक, यू.आई.टी.आर. जी.पी.वी भोपाल मतदान केन्द्र कमांक-73 एवं रोशनी प्रजापति, प्रशिक्षण अधिकारी आई.टी.आई. गोविन्दपुरा भोपाल मतदान केन्द्र क्रमांक-314 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भोपाल जिले के सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजरो को निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment