(भोपाल)नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सत्र से पहले बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक
- 25-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 25 जुलाई (आरएनएस)।मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 27 जुलाई 2025, रविवार को राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। ये बैठक भोपाल के होटल पलाश में होगी। इस बैठक में 28 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की रणनीति और रूपरेखा पर विधायकों से चर्चा की जाएगी।नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि मांडू में सम्पन्न हुए कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में जनहित के जिन मुद्दों पर चर्चा हुई है और जो सुझाव निकलकर सामने आए हैं, उनपर विधायकदल की बैठक में बातचीत कर सत्र के दौरान उन मुद्दों को मजबूती से उठाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार की विफल नीतियों और घपलों-घोटालों को जनता के सामने लाने और विधानसभा में उसे हथियार बनाकर सरकार को घेरने पर भी चर्चा होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...