(भोपाल)नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत सिटी लेवल क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

  • 05-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 5 अगस्त (आरएनएस)। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत सिटी लेवल क्रियान्वयन समिति की बैठक निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन की अध्यक्षता में मंगलवार को माता मंदिर स्थित निगम कार्यालय के सभाकक्ष में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत सिटी लेवल क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वायु प्रदूषण को रोकने और वायु की गुणवत्ता के सुधार के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं नगर निगम सहित केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल व मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय आदि के अधिकारियों ने उनके विभागों द्वारा वायु गुणवत्ता में सुधार एवं प्रदूषण को कम करने हेतु किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में विषय विशेषज्ञों ने पर्यावरण संरक्षण व वायु गुणवत्ता के संबंध में वैज्ञानिक व तकनीकि बिंदुओं पर जानकारी देते हुए वायु प्रदूषण को कम करने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।बैठक में निगम के अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से रानू चौकसे वर्मा, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ब्रिजेश शर्मा व जैनेन्द्र चन्देल, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के संजय सिंह के अलावा मैनिट के श्री ए.के.शर्मा आदि मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment