(भोपाल)नौजवानों का भविष्य अंधेरे में, बच्चों आपको अपने भविष्य का रक्षक बनना है और प्रदेश का नव निर्माण करना है: कमलनाथ

  • 01-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 1 अक्टूबर (आरएनएस)।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज राजधानी भोपाल के अपेक्स बैंक स्थित समन्वय भवन में पिछड़ा दलित किसान महासंघ के तत्वावधान में आयोजित छात्र-छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे और वहां उन्होंने बच्चों के बीच कहा कि आज की वर्तमान परिस्थिति में नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। शिक्षा का स्तर इतना नीचे चला गया है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है। शिवराज सरकार ने बच्चों के भविष्य को चौपट करने के लिए पटवारी भर्ती घोटाला, नर्सिंग घोटाला जेसे कई घोटाले किये, यहां तक कि अब तो पेपर तक लीक होने लगे हैं, जिससे बच्चों का भविष्य खतरे में है। कमलनाथ ने आज यहां महासंघ की ओर से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र सौंप कर उनका सम्मान किया।कमलनाथ ने कहा कि ऐसा कोई देश नहीं जिसमें इतनी भाषा, धर्म, संस्कृति और त्यौहार हो, यह हमारे भारत की खूबसूरती और अनेकता में एकता का प्रतीक है। यही प्रतीक हमारे भारत की संस्कृति को आपस में जोड़ता है। आज इस भवन में आये बच्चे जो भारत का भविष्य है, सबको यह सब समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बच्चों, नौजवानों को देखता हूं बेरोजगार नौजवान की एक बड़ी चिंता हैं जो आज हमारी सबसे बड़ी चुनौती है। मध्य प्रदेश में एक करोड़ बेरोजगार नौजवान है। बच्चे ही भविष्य का निर्माण करते हैं। यदि इन बच्चों का ही भविष्य अंधकार में रहा तो प्रदेश का नवनिर्माण कैसे होगा? शिक्षा तो आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, पर रोजगार सृर्जन तो सरकार करती है। आज जो वर्तमान में सरकार है वह नौजवानों और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। परिवर्तन हुआ है, राजनीति में भी और हर क्षेत्र में भी, लेकिन ज्ञान की भूख हमेशा रहना चाहिए, ज्ञान से सोच में बदलाव आता है। मैं बच्चों को कहना चाहूंगा प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने है आप सिर्फ सच्चाई का साथ दीजिए। भविष्य के रक्षक बनिये।इस अवसर पर महांसघ द्वारा जातिगत जनगणना, 27 प्रतिशत आरक्षण, दलित पिछड़ों को संगठन और सरकार में प्रतिनिधित्व, जाति प्रमाण पत्र में आने वाली परेशानियों में सरलीकरण आदि मांगों को लेकर एक मांग पत्र दिया गया, जिस पर कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर आपके साथ न्याय किया जायेगा।पूर्व मंत्री एवं विधायक पी.सी. शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, जे.पी. धनोपिया, यादव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ददन सिंह यादव, जिला अध्यक्ष रामस्वरूप यादव, संजीव सक्सेना, सहित यादव समाज के प्रतिनिधि एवं समाज बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment