(भोपाल)पति के जेल जाने के डर से महिला ने फांसी लगाकर दी जान

  • 23-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 23 जुलाई (आरएनएस)। शाहजहांनाबाद इलाके में महिला ने पति के जेल जाने के डर से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है। दरअसल महिला के पति पर ईटखेड़ी पुलिस ने एक साल पहले चोरी का माल खरीदने के आरोप में कार्रवाई की थी। यह केस फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है।जानकारी के मुताबिक नूर बानो पति अनीस खान (42) संजय नगर शाहजहांनाबाद की रहने वाली थीं। उनके पति एक साल पहले तक ईटखेड़ी इलाके में कबाड़े की दुकान चलाते थे। मृतका के भाई फारूख ने बताया कि जीजा अनीस को ईटखेड़ी पुलिस ने एक साल पहले हिरासत में लिया था। उन पर चोरी का सामान खरीदने के आरोपों में एफआईआर दर्ज थी। इस केस के बाद जीजा ने दुकान को बंद कर दिया।इसके बाद भी आए दिन पुलिस उन्हें थाने बुलाती थी, पैसों की डिमांड करती थी। दूसरे केस में फंसाने की धमकी देती थी। जेल भिजवाने की धमकी दी जाती थी। इन तमाम बातों को लेकर नूर बानो तनाव में रहने लगी।फारूख का कहना है कि बहन ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को फांसी लगाकर सुसाइड किया है। बुधवार को जीजा अनीस की पेशी थी, बहन को डर था कि इस पेशी के बाद जीजा को जेल भेज दिया जाएगा। इसी तनाव में उन्होंने जान दी है। अनीस को धमकाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होना चाहिए, वे लगातार अनीस को कॉल करते थे। सीडीआर में इन पुलिसकर्मियों के नंबरों का खुलासा हो सकता है।नूर बानो की बेटी की शादी दो महीने बाद सितंबर महीने में होने वाली थी। परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। मृतका की दो बेटी और दो बेटे हैं। बुधवार को पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment