(भोपाल)पत्रकार भवन भोपाल की भूमि पर स्टेट मीडिया सेन्टर का भूमि पूजन

  • 03-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 3 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्य मंत्री शिवराज सिंह जी चौहान मुख्य अतिथि जन सम्पर्क मंत्री राजेन्द्र जी शुकल की समुपस्थिति मालवीय नगर में 03 अक्टूबर को दोपहर12बजेशिलान्यास समारोह का भव्य विशाल महा आयोजन आयुक्त जन सम्पर्क मनीष सिंह का सादर आमंत्रण रीवा व विंध्य सहित प्रदेश भर के पत्रकार राजधानी में जन सम्पर्क विभाग एवं राज्य शासन द्वारा पत्रकारों की मुख्य मांगें मानने पर पत्रकार खुश। संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ ने सुदीर्घ संघर्ष की सफलता एवं विजय पर साथियों को बधाई दी। धन्यवाद जन सम्पर्क मंत्री जी, आभार मुख्य मंत्री जी। अभी तो ये अंगड़ाई है-आगे बड़ी लड़ाई है।लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ खबर पालिका का गठन केन्द्रीय पत्रकार सुरक्षा अधिनियम व कानून की मांग। प्रदेश देश दुनिया के पत्रकारो एक हो जाओ।सामूहिक संघर्ष में कदम से कदम मिलाओ।। आजादी की अलख जगाने जैसा,सोता देश जगाएं ।लोकतंत्र को वरदान बनाने श्रमजीवी पत्रकार आगे आएं।।विवेक क्रांति का नारा है - पत्रकार संसार हमारा है। संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के मूलाधार मांग पत्र ज्ञापन पर विचार हो:अध्यक्ष रमेन्द्र पाण्डेयपत्रकार सुरक्षा कानून बनाने राज्य शासन की समिति गठन और पत्रकारों को आवासीय भूखण्ड आवंटन के आश्वासन पर अमल का भरपूर भरोसा।श्रद्धा निधि में दोगुनी वृद्धि उदारता का अनुकरणीय आदर्श।पत्रकार हितैषी कल्याणकारी निर्णयों योजनाओं व कार्यक्रमों की शासन की घोषणाएं सधन्यवाद स्वागतेय।श्री राजेन्द्र शुक्ल जी के जन सम्पर्क मंत्री पुन: बनते ही उपलब्धियों एवं सौगातों के उपहार मिलेराज्य पत्रकार कल्याण मण्डल अतिशीघ्रातिशीघ्र गठित हो।शासन प्रशासन जन सम्पर्क विभाग एवं पत्रकारों की चतुष्पक्षी बैठकें नियमित समयबद्ध आयोजित हों।। पत्रकार पत्रकारिता और समाचार पत्र जगत मीडिया संस्थान इलेक्ट्रानिक मीडिया की पूर्ण स्वतंत्रता निष्पक्षता निर्भयता निडरता निर्गुटता सापेक्षता सक्रियता सत्य के प्रति प्रतिबद्धता विश्वसनीयता प्रमाणिकता तथा पारदर्शिता पर राष्ट्रीय बहस का आव्हान।आज दो अक्टूबर से ही सत्याग्रह सविनय सवज्ञा का राष्ट्र व्यापी अभियान।। सभी पत्रकार भाइयों का बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाओं सहित सधन्यवाद साधुवाद एवं चिरकृतज्ञतापूर्ण विशेष आभार।पत्रकार एकता जिंदाबाद जिंदाबाद ।संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ जिंदाबाद।।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment