(भोपाल)परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,बिना परमिट-फिटनेस चल रहीं स्कूल वैनें जब्त
- 11-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 11 जुलाई (आरएनएस)। गुरुवार को चुना भट्टी और कोलार रोड इलाके में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सात स्कूल वैन और मैजिक वाहन जब्त किए गए। ये सभी वाहन बिना फिटनेस सर्टिफिकेट, परमिट और बीमा के स्कूल बच्चों को लेकर सड़कों पर दौड़ रहे थे। जब्त किए गए वाहनों में सेंट मैरी स्कूल और मदर टेरेसा स्कूल के छात्र-छात्राएं सवार थे। कार्रवाई के दौरान सभी वाहनों को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय और यातायात थाना परिसर में निराकरण हेतु खड़ा किया गया है।परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने कहा बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहनों के लिए फिटनेस, बीमा और वैध परमिट अनिवार्य हैं। इनका उल्लंघन करना सीधे तौर पर बच्चों की जान जोखिम में डालने जैसा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में ऐसे वाहनों पर और भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।परिवहन विभाग ने ऐलान किया है कि शहर में चल रहे सभी स्कूल वाहनों की फिटनेस, बीमा, परमिट और ड्राइवर की पात्रता की जांच की जाएगी। खासतौर पर निजी वैन और मैजिक वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, जो अक्सर नियमों की अनदेखी करते हुए स्कूल परिवहन में लगे होते हैं। इस मुहिम का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना और नियमों को ताक पर रखकर चल रहे असुरक्षित वाहनों पर अंकुश लगाना है।
Related Articles
Comments
- No Comments...