(भोपाल)पल्स पोलियो अभियान - 10 से 12 दिसंबर तक चलेगा

  • 07-Dec-23 12:00 AM

भोपाल 7 दिसंबर (आरएनएस)। भोपाल जिले में पल्स पोलियो कार्यक्रम 10 से 12 तक अभियान के रूप में चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत शून्य से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। भोपाल में कलेक्टर की अध्यक्षता में 5 दिसंबर को जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई थी। नर्सरी, के.जी-1. के.जी-2 के 5 वर्ष से कम उम्र के शालाओं में अध्ययनरत बच्चों को अनिवार्यत: दवा पिलाने के लिए प्रचार-प्रसार के लिये गतिविधियां आयोजित किए जा रहे हैं। सभी प्राचार्य, प्रधानाचार्य को अपने स्कूल में प्रार्थना के दौरान संकल्प कराने के लिए कहा गया है कि वे अपने घर एवं आस-पास घरों के 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर दवा अवश्य पिलायेंगें"। बूथ स्थापना वाले स्कूल 8 से 5 बजे तक खुले रहें एवं पोलियों दल की बैठने की व्यवस्था में सहयोग करें। स्कूल प्रागण के आस-पास के क्षेत्रों में पल्स पोलियो जागरूकता संबंधी रैली निकालें एवं रैली के फोटोग्राफ्स भेजें जाएं। 5 वर्ष के छोटे बच्चों की स्कूल डायरी में 10 तारीख रविवार के दिन नज़दीक के पोलियो बूथ पर बच्चों को दवा पिलाने हेतु संदेश लिखने के निर्देश भी दिए गए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment