(भोपाल)पश्चिम मध्य रेलवे में मनीष तिवारी बने नए प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक
- 24-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 24 जुलाई (आरएनएस)। पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय में गुरुवार को वरिष्ठ रेल अधिकारी मनीष तिवारी ने प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक का कार्यभार संभाल लिया। भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के 1994 बैच के अधिकारी तिवारी इससे पहले रेलवे बोर्ड, गृह मंत्रालय और उत्तर रेलवे सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।कार्यभार ग्रहण करने के बाद मनीष तिवारी ने पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय से शिष्टाचार भेंट की। इसके बाद वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्री सेवाओं, पार्सल, पार्किंग, कैटरिंग और माल भाड़ा बढ़ाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मनीष तिवारी को वाणिज्य क्षेत्र में गहरा अनुभव है। उनके नेतृत्व में वाणिज्यिक योजनाओं को नई दिशा मिल सकती है। खासकर यात्री सुविधा और राजस्व वृद्धि के मोर्चे पर रेलवे को मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है।इन अहम पदों पर दे चुके हैं सेवाएं:गृह मंत्रालय, भारत सरकार में संयुक्त सचिवरेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (पी.जी.)उत्तर रेलवे में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा)पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक
Related Articles
Comments
- No Comments...