(भोपाल)पिछले वर्ष की तुलना में इस माह कम हुए डेंगू प्रकरण

  • 25-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 25 अगस्त (आरएनएस)।रुक-रुक कर हो रही बारिश और मौसम मे परिवर्तन के कारण डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के केसेस मे वृद्धि होती हैं। परन्तु इस वर्ष माह अगस्त तक पिछले वर्ष की तुलना मे केसेस मे कमी पायी गई हैं। वर्ष 2024 में अगस्त तक डेंगू के कुल 172 एवं चिकनगुनिया के 45 मरीज़ पाए गए थे। वही इस वर्ष 2025 में यह संख्या 59 एवं चिकनगुनिया 54 केसेस हैं।जिला मलेरिया कार्यालय एवं नगर निगम के सयुक्त प्रयासों से केसेस मे कमी परिलाक्षित हुई हैं। मलेरिया विभाग के द्वारा घर- घर प्रचार- प्रसार किया जा रहा हैं, जिसमे मच्छरों से बचाव के तरीके जैसे पूरी बाहों के कपडे पहनना, मच्छरों की उत्पत्ति स्थलों को नष्ट करने की सलाह दी जा रही हैं, नगर निगम द्वारा भी चलानी कार्यवाही क माध्यम से जागरूकता लाई जा रही हैं।आज दिनाक तक जून से अगस्त के मध्य 15 स्थानों पर 15 हजार 700 रूपये की चलानी राशि एकत्रित की जा चुकी हैं। इस वर्ष साकेत नगर, महामाई का बाग, बरखेड़ी कलां, बाघमुगालिया,अवधपुरी, शाहजहानाबाद, शहीद नगर डेंगू चिकनगुनिया के केस पाए गए हैं।जागरूकता गतिविधियों में अगस्त माह मे 56 आदिवासी छात्रावासो मे जागरूकता शिविर, 84 शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों मे निबंध, ड्राइंग कम्पटीशन का आयोजन भी किया गया हैं जो आगे के महीनो में भी स्कूलों में स्वास्थ्य शिक्षा जारी रहेगी।जनवरी से अब तक कुल 321789 घरों मे लार्वा सर्वे किया गया जिसमें 10161 घरों में लार्वा के लिए पॉजिटिव पाए गए। सर्वे कंटेनर 2363325 लार्वा पॉजिटिव कंटेनर 11450 पाए गए, अभी तक 7500 मरीजों की जांच की जा चुकी है. मलेरिया की 199580 जाचे की जा चुकी है जिसमें 7 पॉजिटिव पाए गए है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment