(भोपाल)पीसी नगर मल्टी में पांच बाइकों में लगाई आग
- 03-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 3 जुलाई (आरएनएस)। हबीबगंज थाना क्षेत्र की पीसी नगर मल्टी में एक के बाद एक पांच मोटरसाइकिलों में एक शख्स ने आग लगा दी। जलने वाली गाडिय़ों में एक बाइक फरियादी की थी, जबकि बाकी आस-पड़ोस के लोगों की थीं। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में सभी वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।मल्टी निवासी अजय कदंब की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। अजय ने बताया कि वह सेटिंग का काम करता है और उसकी बाइक एमपी04जेडए6248 को उसका चचेरे भाई करन यादव रात अपनी पीसी नगर स्थित मल्टी के नीचे खड़ा कर आया था। रात करीब 12:30 बजे बाइक को मल्टी के नीचे खड़ा देखा गया था, लेकिन 1:42 बजे करन यादव ने फोन कर सूचना दी कि किसी ने नीचे खड़ी बाइकों में आग लगा दी है।अजय जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल के साथ-साथ पास में खड़ी चार और गाडिय़ों में भी आग लगी थी। इन गाडिय़ों के नंबर हैं- एमपी04एमएल6623 (स्प्लेंडर), एमपी04एमएस7229 (स्प्लेंडर), एमपी04कूएफ1816 (टीवीएस अपाचे), एमपी12एम9591 (होंडा ड्रीम युगा) और एमपी04वीए6756 (बजाज सीटी 100)। स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई गई, लेकिन तब तक गाडिय़ां बुरी तरह जल चुकी थीं।घटना के चश्मदीदों के मुताबिक, आगजनी की यह घटना मल्टी के आसपास रहने वाले लोगों ने देखी है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मल्टी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आगजनी करने वाले शख्स की पहचान की जा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...