(भोपाल)पुरानी इमारत भरभराकर गिरी, युवक की मौत
- 25-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 25 जून (आरएनएस)।टीटी नगर ओल्ड एमएलए क्वार्टर के पिछले हिस्से में बने जर्जर सरकारी आवास का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। हादसे में कमरे में सो रहे युवक की दबने से मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर की है। मृतक की पहचान अमित कुमार (32) के तौर पर हुई है। युवक अवैध रूप से बंद जर्जर मकान में रहता था।एसीपी टीटी नगर अनीता खातरकर ने बताया कि डायल 100 पर मिली सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। मलबे के अंदर व्यक्ति दबे होने की सूचना मिली। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू आपरेशन चलाया। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।एसीपी की मुताबिक कई वर्ष पहले इलाके में बने सरकारी आवासों को जर्जर घोषित किया जा चुका है। लिहाजा खाली मकानों में कोई नहीं रहता है। आसपास के लोगों ने बताया कि जो मकान गिरा है, वहां एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति रहता था। आस पास में भीख मांगकर अपना गुजारा चलाता था।डॉक्टर अर्चना शर्मा टीटी नगर एसडीएम ने बताया कि पचास साल पुराना मकान है। मकान नंबर 12/21 में हादसा हुआ है। रेस्क्यू करने के बाद अमित को अस्पताल पहुंचाया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अमित के पिता अयोध्या बाइपास में रहते हैं। वे रिटायर्ड शासकीय कर्मचारी हैं। अमित अर्ध विक्षिप्त था। इसी मकान में रहा है, लिहाजा इसी मकान में अकेला रह रहा था। दस साल पहले मकान को जर्जर घोषित किया जा चुका है।एसडीएम ने बताया कि हादसे के बाद चार जेसीबी मशीने बुला ली हैं। जहां हादसा हुआ उस मकान सहित पास के चार अन्य मकान तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। सभी मकान पहले ही जर्जर थे, हादसे के मद्देनजर पहले ही आस पास के अन्य मकानों को तोडऩे का काम जारी था। इन मकानों को तोड़ा जाता इससे पहले ही हादसा हो गया।हादसे के बाद स्थानीय विधायक भगवानदास सबनानी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अमित कुमार मकान में अवैध रूप से रह रहा था। हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे हादसे भविष्य में न हों इसके लिए प्रशासन को पत्र लिख रहे हैं। जिससे जर्जर इमारतों को जमींदोज किया जा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...