(भोपाल)पुरानी रंजिश में तीन लोगों पर हमला, एक के पैर में लगी गोली
- 10-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 10 जून (आरएनएस)। बजरिया थाना क्षेत्र स्थित रेलवे अस्पताल के पास बीना से आए दो युवकों ने बाइक से जा रहे तीन रेलवे वेंडरों पर पहले चाकू से हमला किया, फिर कट्टे से गोली चला दी। गोली एक युवक की टांग में घुटने के ऊपर जा लगी, जबकि दूसरे युवक को चाकू से घायल कर दिया गया। गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।थाना प्रभारी जितेंद्र गुर्जर के मुताबिक, घायल युवक मनीष बुंदेला (21) रेलवे कॉलोनी का रहने वाला है और रेलवे में वेंडर का काम करता है। उसके साथी राहुल और सलमान भी रेलवे वेंडर हैं। तीनों मंगलवार रात ट्रेन में काम निपटाने के बाद घर लौट रहे थे। तभी रेलवे अस्पताल के पास बीना निवासी आरोपी राहुल सोनी और उसके साथी ने उनकी बाइक रोक ली। जैसे ही बाइक रुकी, आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान वेंडर राहुल को चाकू मार दिया, जबकि सलमान पर कट्टे से फायर किया। गोली सलमान के पैर में घुटने के ऊपर लगी।पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों और घायलों के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी। बीना निवासी आरोपी पक्ष नहीं चाहता था कि यह लोग बीना तक ना जाएं। वहीं फरियादी की ओर से कहा गया था कि आरोपी और उसके साथी भोपाल न आएं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव चल रहा था, जो अब हिंसक रूप ले चुका है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें पकडऩे के लिए बीना रवाना हो गई है। जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...