(भोपाल)पुलिस और प्रशासन का सहयोग न मिलने पर युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग फेसबुक में हुआ लाइव
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 25 अक्टूबर (आरएनएस)। बलरामपुर में प्रशासन और पुलिस से अपेक्षित सहयोग न मिलने पर इस युवक ने लाइव आकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, बोला- सीएम से दो बार मिल चुका हूं, बलरामपुर में मंगलवार को एक युवक ने थाने के सामने पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इससे पहले उन्होंने फेसबुक लाइव पर आकर कई आरोप लगाए थे. इस युवक ने कहा कि मैं दो बार सीएम योगी से भी मिला. इसके बावजूद मेरी जगह नहीं निकाली गयी. अब मेरे पास मौत के सिवा कुछ नहीं है. सोशल मीडिया पर लाइव होकर किन्नू पुत्र राम बुझावत ने बलरामपुर जिले के निर्माणाधीन गैंडास बुजुर्ग थाने के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस घटना में युवक बुरी तरह झुलस गया. उन्होंने कहा कि वह प्रबंधन और पुलिस से गुहार लगाते-लगाते थक चुके हैं लेकिन उनकी जगह को दबंगों ने नहीं हटायाराम बुझावत के भाई राम उजागर का कहना है कि उनका भाई दो बार सीएम योगी से मिल चुका है. हम अपनी शिकायतें सुनाने के लिए गोरखपुर और लखनऊ गए लेकिन हमें कभी कोई समर्थन नहीं मिला। उसकी जमीन पर दिनेश पटवारी और राजेश प्रधान ने कब्जा कर लिया है।जिला पुलिस भी उन लोगों की शिकायत नहीं सुन रही थी. बल्कि उन लोगों की दुनियादारी बंद कर दी गयी है और उनके क्षेत्र में जबरन आवास बनाना शुरू कर दिया गया है और आज हमारे क्षेत्र में दो खंभे बन गये हैं. कहा जा रहा है कि पुलिस यहां आवास बनायेगी. राम उजागर ने कहा कि अगर उसे जगह नहीं मिली तो वह फिर से आत्महत्या कर लेगा। घायल युवक को पुलिस द्वारा सीएचसी उतरौला लाया गया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। .
Related Articles
Comments
- No Comments...