(भोपाल)पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ भिड में आन्दोलन करेगी कांग्रेस
- 17-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 17 अगस्त (आरएनएस)। भिंड जिले की पुलिस द्वारा यहाँ के पत्रकारों के साथ मारपीट करने, अवैध रूप से हिरासत में लेने, डराने धमकाने और प्रताडि़त करने के खिलाफ जन आक्रोश ने व्यापक रूप ले किया है। कांग्रेस ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता, निष्पक्ष पत्रकारिता पर हमला और लोकतंत्र के चौथे खम्बे पर आघात बताते हुए 11 सितम्बर को विशाल प्रदर्शन और सभा करने की घोषणा की है।विगत दिनों पत्रकार शशिकांत गोयल और अमरकांत चौहान के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की गई। गोयल मध्य प्रदेश स्थित समाचार पोर्टल दैनिक बेजोड़ रत्न के लिए काम करते हैं, जबकि चौहान स्वराज एक्सप्रेस भिंड के ब्यूरो प्रमुख हैं। भिंड पुलिस चंबल नदी में रेत माफिया द्वारा स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से किए जा रहे अवैध रेत खनन की लगातार रिपोर्टिंग से नाखुश थी और पत्रकारों को सबक सिखाना चाहती थी, जिन्होंने पहले दी गई चेतावनी के बावजूद ऐसा करने से इनकार कर दिया था। गोयल और चौहान के अलावा, एक दर्जन से ज्यादा पत्रकार भी एसपी के कक्ष में मौजूद थे, जिनके कपड़े उतारकर उन पर शारीरिक हमला किया गया। इसके बाद एक बार फिर पुलिस ने एक वीडियो बयान दर्ज करने के लिए उन पर दबाव डाला और मजबूर किया। इसमें कहा गया था कि उनके और पुलिस के बीच सभी मामले सुलझ गए हैं। इसके बाद, गोयल और चौहान की विश्वसनीयता को धूमिल करने के इरादे से भिंड पुलिस ने व्हाट्सएप के ज़रिए उक्त वीडियो वायरल किया।प्रेस क्लब आफ इण्डिया ने पत्रकारों को प्रताडि़त करने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश, प्रेस कौंसिल आफ इण्डिया और मानव अधिकार आयोग से तत्काल हस्तक्षेप करके पत्रकारों को न्याय दिलाने की मांग की है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. गोविन्द सिंह ने इस घटनाक्रम की तीव्र भत्र्सना करते हुए कहा है कि भिंड जिले में पुलिस की गुंडागर्दी से न केवल पत्रकार बल्कि पूरे जिले की जनता त्रस्त है। अभी तक पत्रकारों के साथ हुए दुव्र्यवहार पर सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है और इसके लिए दोषी पुलिस अधिकारियों को संरक्षण देकर उनका बचाव किया जा रहा है इसलिए हमने इसके खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि भिंड में पुलिस की गुंडागर्दी का प्रतिरोध करने के लिए आगामी 11 सितम्बर को कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक विशाल प्रदर्शन और सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक तनखा सहित अनेक प्रादेशिक नेता भिंड पहुँच रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...