(भोपाल)पुलिस की जनता से अपील, आचार संहिता लागू, वाहन से सायरन, हूटर या राजनैतिक नंबर प्लेट हटवा ले
- 10-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 10 अक्टूबर (आरएनएस)।विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की गई आदर्श आचरण संहिता के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों जिन्होनें अपने वाहनों के ऊपर हूटर एवं सायरन तथा नम्बर प्लेट पर वाहन के नम्बर के अलावा राजनैतिक चिन्ह या पद नाम आदि अनाधिकृत रूप से लिखवा या लगा रखे हैं के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। नगरीय पुलिस भोपाल के प्रवक्ता ने बताया कि जो मोटरयान नियमों के अनुरूप नहीं है और वाहन स्वामी एवं चालक द्वारा उपरोक्त किए गए कृत्य अनाधिकृत एवं अवैध है। चुनाव आयोग द्वारा लागू की गई आदर्श आचार संहिता में जारी निर्देशों के पालन हेतु ऐसे वाहन स्वामी/चालक जिनके वाहन के ऊपर हूटर एवं सायरन तथा नम्बर प्लेट पर वाहन के नम्बर के अलावा राजनैतिक चिन्ह या पद नाम आदि लिखवा या लगा रखे थे के विरुद्ध की गई कार्यवाही में हूटर-7और,नम्बर प्लेट-22 कुल 29 वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा मोटर यान अधिनियम के प्रावधान के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।नगरीय पुलिस भोपाल ने आम जनता से अनुरोध किया है कि यातायात नियमों का पालन कर, यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर दूरभाष 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...