(भोपाल)पुलिस ने किया शातिर ठगो को गिरफ्तार
- 11-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 11 जून (आरएनएस)। कोहेफिजा थाना पुलिस ने दो शातिर ठग गिरफ्तार किए हैं। आरोपी ऐसी-टीवी और फ्रिज बुक करते थे। सामान की डिलीवरी लेने के बाद बिना पैसा दिए भाग जाते थे। पुलिस ने दोनों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से वोल्टास कंपनी के तीन एसी, व्हर्लपूल कंपनी का एक फ्रिज, जेम कंपनी की 2 फ्रिज क्रोमा कंपनी की एक टीवी, इन्डूयसायर कंपनी का एक कूलर सहित घटना में प्रयुक्त दो बाइक जब्त की गई हैं। जब्त सामान की कुल कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है।एसीपी अनिल बाजपेयी ने बताया कि 27 मई 2025 को फरियादिया सीमा ठाकरे ने कोहेफिजा थाना आकर बताया कि अज्ञात आरोपी द्वारा फोन के माध्यम से उसकी दुकान से 3 फ्रिज, 1 कूलर ,1 एलईडी टीवी बुक की। इसके बाद चिनार पैलेश कोहेफिजा तक डिलीवरी देने बुलाया। सामान लेने के बाद बिना पैसे दिए आरोपी भाग निकले। उनकी शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी।संजय दुबे ने थाने आकर बताया कि अज्ञात आरोपी ने फोन से उसकी दुकान से वोल्टास कंपनी का एक 1.5 टन का एसी बुक किया और गुलमोहर हाईट्स कोहेफिजा से बिना पैसे दिए लेकर चले गए। संजय की शिकायत पर पुलिस ने दूसरी एफआईआर दर्ज की थी। दोनों मामलों की जांच के दौरान पुलिस ने दुकानों के कर्मचारियों की सीडीआर निकाली। इसी के साथ मुखबिरों को भी सक्रिय किया। जिसके बाद तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया।शातिर ठग-आरिफ उर्फ नदीम पिता स्व. मोहम्मद खलील (25) निवासी मकान नंबर 1/3, मंगलवारा रोड छावनी दसवीं कक्षा तक पढ़ा है और फिलहाल बेरोजगार है।कैफ खान पिता स्व. मुसाहिद खान (19) निवासी मकान नंबर 335, गली नंबर 08, आरिफ नगर आठवीं कक्षा तक पढ़ा है और बेरोजगार है।
Related Articles
Comments
- No Comments...