(भोपाल)पुलिस ने बदमाश फैजान का जुलूस निकाला
- 14-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 14 जुलाई (आरएनएस)। टीला जमालपुरा पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश इंद्रा नगर में दहशत फैलाने खुलेआम तलवार लेकर घूम रहा था। मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात उसे पकड़ लिया गया।सोमवार को क्षेत्र में उसका जुलूस निकाला गया। इस दौरान आरोपी अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है कहता दिखाई दे रहा था।थाना प्रभारी डीपी सिंह के मुताबिक फैजान उर्फ चिकना रायसेन के कोतवाली थाने से एक चोरी के अपराध में बीते डेढ़ साल से फरार चल रहा था। उस पर दो हजार का इनाम भी घोषित है, वही टीला जमालपुरा थाने के भी दो मामलों में आरोपी फरार चल रहा था।फैजान पर दो दर्जन से अधिक गंभीर मामले भोपाल और आसपास के जिलों के थानों मे दर्ज हैं। वह आदतन अपराधी है। आरोपी पूर्व में कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक (अब दिवंगत) के लिए काम करता था।फैजान पर चोरी लूट हत्या- हत्या का प्रयास अड़ीबाजी मारपीट जैसे मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद गणेश मंदिर चौराहे से उसका जुलूस निकाल दिया। इसी क्षेत्र में फैजान का अधिक आतंक है।
Related Articles
Comments
- No Comments...