(भोपाल)पुलिस ने बबलू खान उर्फ बड़ा कालू का जुलूस निकाला

  • 11-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 10 जुलाई (आरएनएस)। टीलाजमालपुरा पुलिस ने बदमाश अरशद बब्बा के गुर्गे बबलू खान उर्फ बड़ा कालू का शुक्रवार को जुलूस निकाला। आरोपी हरीमजार में जुआ और सट्टा संचालित करने का काम करता था। इसी क्षेत्र से पुलिस ने उसका जुलूस निकाला।गुरुवार को उसे क्षेत्र में तलवार के साथ गिरफ्तार किया गया था। कालू के खिलाफ पूर्व में अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई आपराधिक केस दर्ज हैं। तीन साल पहले काजी कैंप पर रंगदारी नहीं देने पर उसने एक होटल कारोबारी का हाथ काट दिया था।थाना प्रभारी डीपी सिंह के मुताबिक, गुरुवार को आरोपी को पुलिस ने इस्लामी गेट के पास से पकड़ा था। जहां वह तलवार लहरा रहा था। बदमाश कालू का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। वह अरशद बब्बा के जुए के अड्डे संभालने के साथ कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। वह लगातार ठिकाने बदल रहा था।मुखबिर की सूचना पर कालू को गिरफ्तार किया गया। उस समय बदमाश तलवार लहराकर लोगों को डरा रहा था। पुलिस अरशद बब्बा के बाकी गुर्गों का पता लगा रही है। बताया गया है बड़ा कालू जुए अड्डों से होने वाली अवैध उगाही का हिसाब किताब रखता था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment