(भोपाल)पुलिस प्रशिक्षण शोध संस्थान में यातायात प्रभारियों की प्रदेश स्?तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

  • 15-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 15 जुलाई (आरएनएस)। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना की पहल पर Óसुगम और सुरक्षित यातायातÓÓ को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश के सभी यातायात प्रभारियों, अति. पुलिस अधीक्षक से लेकर सूबेदार तक की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।उक्?त कार्यशाला का शुभारंभ अतिरिक्?त पुलिस महानिदेशक सोनाली मिश्रा, उप पुलिस महानिरीक्षक तुषार कान्?त विद्यार्थी एवं अविजीत रंजन सहायक पुलिस महानिरीक्षक, अनिल शर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक एवं विक्रम सिंह रघुवंशी सहायक पुलिस महानिरीक्षक, हिमांशु कार्तिकेय उप पुलिस अधीक्षक पीटीआरआई द्वारा मां सरस्?वती के द्वीप प्रज्?जवलित करके किया गया।अतिरिक्?त पुलिस महानिदेशक द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी सदस्?यों को संबोधित करते हुये बताया कि देश में सड़क दुर्घटना में मध्?यप्रदेश नंबर द्वितीय स्?थान पर है एवं गंभीर सड़क दुर्घटना में चतुर्थ स्?थान पर है। दुर्घटना के आकड़ों का विश्?लेषण किया गया तथा देखा गया कि मध्?यप्रदेश में प्रतिवर्ष सड़के अच्?छी हो रही है और दुघटनाएं बढ़ रही है इसका मुख्?य कारण आम जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता की कमी है।आज सुबह के अखबार में पढ़ा कि फौजा सिंह जो कि एक मैराथन थे की 114 वर्ष की उम्र में सड़क दुर्घटना में मृत्?यु हो गयी। यह अत्?यंत चिंता का विषय है एवं दुखद घटना है।कार्यशाला में बताया गया कि आप सभी हृ॥्रढ्ढ एवं रूक्कक्रष्ठष्ट से मिलकर ब्?लैक स्?पॉट के ऊपर कार्य करें एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायें।तुषार कान्?त विद्यार्थी ष्ठढ्ढत्र द्वारा 4श्वÓह्य (ड्ड) श्वठ्ठद्दद्बठ्ठद्गद्गह्म्द्बठ्ठद्द (ड्ढ) श्वठ्ठद्घशह्म्ष्द्गद्वद्गठ्ठह्ल (ष्) श्वस्रह्वष्ड्डह्लद्बशठ्ठ (स्र) श्वद्वद्गह्म्द्दद्गठ्ठष्4 क्रद्गह्यश्चशठ्ठह्यद्ग स्4ह्यह्लद्गद्व. के क्रियान्?वयन के लिये पुलिस की महत्?वूर्ण भूमिका है, जिनके प्रभावी क्रियान्?वयन से वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। आगे भारत सरकार एवं मध्?यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना जैसे कि राहवीर योजना एवं कैशलेस योजना के बारे में बताया जो कि मई 2025 से प्रांरभ होकर प्रदेश में लागू की गयी है।(अ)राहवीर योजना- Óसड़क दुर्घटना में कोई भी व्?यक्ति जो गंभीर रूप से घायल होता है तो उसे आम नागरिक के द्वारा (गोल्?डन आवर) में निकतम अस्?पताल में लेकर जाते है तो ऐसे व्?यक्ति राहवीर कहलाते हैं जिन्?हें सरकार द्वारा 25 हजार रूपये की राशि से पुरूस्?कृत किया जाता है।(ब) ष्टड्डह्यद्धद्यद्गह्यह्य ह्यष्द्धद्गद्वद्ग- Ó वाहन दुर्घटना में जो भी व्?यक्ति गंभीर रूप से घायल होता है उसको नजदीकी अस्?पताल पहुंचाने पर 1.50 लाख राशि का उपचार पीडि़त को मिलेगा जो कि ष्टड्डह्यद्धद्यद्गह्यह्य ह्यष्द्धद्गद्वद्ग के अंतर्गत है।सुगम एवं सुरक्षित यातयात के संबंध में चर्चा पर राहवीर योजना, केशलेश उपचार, स्न्रक्र/ढ्ढ्रक्र/ष्ठ्रक्र पर बताया गया कि आप फील्?ड पर तैनात रहने के दौरान प्रवर्तन का कार्य करते है उसमें दुर्घटना कारित करने वाले चालकों जो तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाया या नशे की हालात में दुर्घटना कारित करते हैं उनके ष्ठह्म्द्ब1द्बठ्ठद्द रुद्बष्द्गठ्ठह्यद्ग अनिवार्य रूप से सक्षम अधिकारी द्वारा स्ह्वह्यश्चद्गठ्ठस्र की कार्यवाही कराया जाय।दुर्घटना में घायल व्?यक्ति की मदद के लिये हृ॥्रढ्ढ द्वारा जारी ॥श्वरुक्क रुढ्ढहृश्व हृश 1033 एवं रूक्कक्रष्ठष्ट द्वारा ॥श्वरुक्क रुढ्ढहृश्व हृश 1099 के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि दुर्घटना होने पर किसी भी ॥श्वरुक्क रुढ्ढहृश्व पर कॉल करके मदद ली जा सकती है। इनके पास घायल व्?यक्ति के बचाव के लिये पर्याप्?त साधन, ्रद्वड्ढह्वद्यड्डठ्ठष्द्ग एवं आपातकालीन वाहन रहते हैं मैनिट कॉलेज भोपाल के सहायक प्राध्?यापक अनुज जैसवाल द्वारा ट्रैफिक मैनेजमेंट के विषय पर व्?याख्?यान दिया गया।गौतम कुमार डे स्क्ररू हृढ्ढष्ट के द्वारा द्बक्र्रष्ठ/द्ग-ष्ठ्रक्र/ष्टष्टञ्जहृस्& क्कह्रस् रूड्डष्द्धद्बठ्ठद्ग के विषय पर व्?याख्?यान दिया गया।डॉ. आशीष शर्मा 108 द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में पीडि़त की आपातकालीन चिकित्?सा, सहायता एवं अनुकूल व्?यवहार विषय पर व्?याख्?यान दिया गया।उक्?त कार्यशाला के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों द्वारा उठाये गये प्रश्?नों का समाधान किया गया तथा समापन पर प्रशिक्षणार्थियों से फीडबैक भी लिया गया एवं संबंधित प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदाय किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment