(भोपाल)पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता की अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

  • 23-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 23 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा नेता व प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता की सोमवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें जवाहर चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें माइनर हार्ट अटैक आया है।जानकारी के मुताबिक उपचार के बाद उमाशंकर गुप्ता की हालत में सुधार है। उनके हृदय में दो ब्लाकेज निकले हैं। डाक्टर ने स्टेंट डाला है। फिलहाल उन्हें अस्पताल के आइसीयू में रखा गया है। डाक्टरों ने उन्हें फिलहाल पूरी तरह आराम करने और तनाव नहीं लेने की सलाह दी है।पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे थे 2018 में वे मंत्री पीपी शर्मा के सामने चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा था भारतीय जनता पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया। बीजेपी ने उनके स्थान पर भगवान दास सबनानी को यहां से प्रत्याशी बनाया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment