(भोपाल)पेट्रोल-डीजल पम्पों की जांच दल ने किया विभिन्न पेट्रोल पम्पों का निरीक्षण
- 11-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 11 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा गठित जांच दल द्वारा चन्द्रभान सिंह जादौन, जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल के मार्गदर्शन में जिले में मोटर स्पिरिट और उच्च वेग डीजल प्रदाय तथा वितरण का विनियमन और अनाचार निवारण आदेश 2005 के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित कराने के संबंध में जांच की गई। यह जांच राजस्व विभाग, खाद्य विभाग और नापतौल विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई। जांच दल में एस.पी. पंडोले, नायब तहसीलदार भोपाल जगदीश भावसार, निरीक्षक नापतौल, अशोक सत्यार्थी, कुसुम अहिरवार, संदीप भार्गव, सहायक आपूर्ति अधिकारी तथा सुनिल वर्मा, पुष्पराज पाटिल, वसुंधरा पेन्ड्रो एवं मयंक द्विवेदी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शामिल रहे।गुरुवार को जांच दल द्वारा बैरागढ़ क्षेत्र स्थित मेसर्स जनता सेल्स सर्विस, मेसर्स पंजाब सेल्स एंड सर्विस, बाहुबली सेल्स एंड सर्विस; लालघाटी स्थित मेसर्स स्मार्ट सिटी फ्यूल; नादरा बस स्टैंड हमीदिया रोड स्थित मेसर्स सलुजा सेल्स सर्विस; तथा नीलबड़ क्षेत्र स्थित मेसर्स नायरा एनर्जी शुक्ला पेट्रोलियम, मेसर्स एस.पी. पेट्रोलियम और मेसर्स ए.एम.डी. पेट्रोलियम की जांच शासन द्वारा उल्लेखित तथ्यों के आधार पर की गई।जिले के समस्त पेट्रोल एवं डीजल पम्पों की जांच राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, नापतौल विभाग एवं ऑयल कम्पनी के सेल्स ऑफिसर्स के साथ निरंतर जारी रहेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...