(भोपाल)पेट्रोल भरवाने के विवाद में युवक की हत्या
- 06-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 6 अगस्त (आरएनएस)। अयोध्या नगर में मिनाल गेट नंबर 3 के सामने छात्र की तीन बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। विवाद गेट नंबर तीन के पड़ोस में बने पेट्रोल पंप से शुरू हुआ। जहां एक बाइक पर आए तीन बदमाश पहले पेट्रोल भरवाने की बात पर युवक से भिड़े थे। जबकि मृतक छात्र और उसका दोस्त पहले ही पेट्रोल भरवाने पंप पर खड़ा था। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की फिलहाल पहचान नहीं की जा सकी है।थाना प्रभारी महेश लिल्लारे ने बताया कि मृतक संस्कार बघेले (22) इंदौर का रहने वाला था। वह प्राइवेट कॉलेज से बीए.एलएलबी कर रहा था। मंगलवार को घूमने के इरादे से भोपाल आया था। यहां अयोध्या नगर में रहने वाले दोस्त के घर ठहरा था। दोस्त अनमोल के साथ बुधवार सुबह पांच बजे चाय पीने बाइक पर सवार होकर स्टेशन के लिए रवाना हुआ। दोनों दोस्त पेट्रोल भरवाने के लिए मिनाल गेट नंबर तीन के पड़ोस में बने पेट्रोल पंप पर रुके। ठीक इनके बाद एक बाइक पर सवार तीन युवक यहां पहुंचे और गाड़ी संस्कार की बाइक के पड़ोस में खड़ी कर पेट्रोलपंप कर्मचारी पर पहले उनकी बाइक में पेट्रोल भरने का दबाव बनाने लगे। इसका संस्कार और अनमोल ने विरोध किया।विरोध देखते ही आरोपियों ने दोनों दोस्तों पर हमला किया। बचने के लिए दोनों दोस्त मिनाल गेट नंबर तीन की तरफ भागे और सड़क को पार करने की कोशिश की। इसी बीच आरोपियों ने संस्कार को जमीन पर गिरा दिया। उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और एक युवक ने चाकू निकालकर उसके सीने में घोंप दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।घायल को दोस्त ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी के मुताबिक जहां हत्या की गई वहां कैमरे नहीं थे। लिहाजा हत्या का घटनाक्रम कैमरों में कैद नहीं हुआ है। अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...