(भोपाल)पेपरलेस बूथ की नवीन प्रणाली से परिचित कराये जाने की आवश्क्ता - के जी तिवारी

  • 27-Jun-25 12:00 AM

आयुक्त के जी तिवारी को सौंपी पेपरलेस इलेक्?शन जागरूकता की प्रथम रिपोर्ट सारिका नेइलेक्?शन आईकॉन सारिका घारू ने कमिश्?नर के जी तिवारी को सौंपी पेपरलेस बूथ जागरूकता रिपोर्टनर्मदापुरम हरदा तथा बैतूल जिलों में की जा रही पेपरलेस इलेक्?शन की जागरूकता गतिविधियां भोपाल 27 जून (आरएनएस)। मध्?यप्रदेश राज्?य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के 9 संभागों के अंतर्गत्? 21 जिलों में पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्?यों के रिक्?त पदों की पूर्ति हेतु उपनिर्वाचन होने जा रहे हैं । इन पदों के निर्वाचन नवीन प्रणाली पेपरलेस बूथ के माध्?यम से होंगे अत: इस नवीन प्रणाली से मतदाताओं, अभ्?यार्थियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को परिचित कराया जाना अत्?यंत आवश्?यक है, जिससे वे निर्वाचन के पहले इस नवीन निर्वाचन प्रणाली से भली भांति परिचित एवं अभ्?यस्?त हो सकें । इस दिशा में आयोग की आईकॉन सारिका घारू द्वारा नर्मदापुरम संभाग के हरदा, बैतूल तथा नर्मदापुरम जिलों में की जा रही पेपरलेस इलेक्?शन की जागरूकता गतिविधियां प्रभावी भूमिका निभा सकती है । यह बात नर्मदापुरम कमिश्नर श्री के जी तिवारी ने कही । इस अवसर पर सारिका घारू ने विगत दो माह में की गई जागरूकता गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्?तुत की ।रिपोर्ट में बताया गया है कि अब कम मतदान कर्मियों और कम मानवीय श्रम का उपयोग करके और अधिक विश्वास और पार?दर्शिता के साथ स्?थानीय चुनावों को कराने की तैयारी की जा रही है । पेपरलेस प्रक्रिया से पर्यावरण नुकसान भी कम होगा , इसमें परिवहन लागत और अन्?य सामग्री की जरूरत में कमी आयेगी।सारिका ने बताया कि वे कमिश्नर श्री के जी तिवारी के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम संभाग में पेपरलेस बूथ के लिये जागरूकता गतिविधियां कर रही हैं ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment