(भोपाल)प्रतिदिन की कार्य योजना बनाकर शहर को साफ-स्वच्छ बनाने की कार्यवाही करें

  • 19-Oct-24 12:00 AM

भोपाल,19 अक्टूबर (आरएनएस)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और शहर को साफ-स्वच्छ बनाने हेतु प्रतिदिन की कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को दिए। निगम आयुक्त ने समक्ष में एवं वी.सी. के माध्यम से निर्देशित किया कि समस्त सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हर समय फील्ड में रहकर साफ-सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग करें और कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी। निगम आयुक्त ने एम्स, साकेत नगर, सागर पब्लिक स्कूल, रेल्वे कालोनी आदि क्षेत्रों में सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पड़े कचरे को तत्काल उठाने, कचरा भरने हेतु भक्कू का उपयोग करने, हरित क्षेत्रों में कचरा जमा न होने देने तथा विभिन्न क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शनिवार को लिंक रोड नंबर 02, हबीबगंज, साकेत नगर, शक्ति नगर, एम्स, बरखेड़ा पठानी, सोनागिरी, पिपलानी, रायसेन रोड, प्रभात चैराहा, जेल रोड आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदण्डों अनुसार की जा रही स्वच्छता की गतिविधियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त नारायन ने एम्स क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान एम्स गेट के पास सफाई कार्य उपरांत एक साइड लगाये गये कचरे को तत्काल हटवाने, साकेत नगर फेस-02 के मुख्य मार्ग पर कचरे, मलमे के ढेर उठवाने, सागर पब्लिक स्कूल व एम्स क्षेत्र में दुकानों के बाहर बिखरे कचरे को साफ कराने और कचरा सदैव डस्टबिन में रखने हेतु दुकानदारों को समझाइश देने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने रेल्वे कालोनी के किनारे पड़े कचरे तथा चाय विक्रेताओं द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर फैलाये गये कुल्हड़ आदि को तत्काल साफ कराने, जोन क्र. 12 के विभिन्न क्षेत्रों में रात्रिकालीन साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने व सीएंडडी वेस्ट भी एकत्र न होने देने, सड़क व सार्वजनिक स्थलों की सफाई के दौरान निकलने वाले कचरे को भरने हेतु अधिक से अधिक भक्कू का उपयोग करने तथा हरित क्षेत्र में कचरा जमा न होने देने के निर्देश दिए।निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हर समय फील्ड पर रहकर साफ-सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग करें और जहां कोई कमी अथवा शिकायत पाई जाती है तो उसे तत्काल दूर करें और कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी। निगम आयुक्त नारायन ने प्रतिदिन की साफ-सफाई कार्य हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करते हुए शहर की स्वच्छता को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment