(भोपाल)प्रतिभा सम्मान समारोह 2025,विधायक भगवानदास सबनानी ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित
- 13-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 13 जुलाई (आरएनएस)। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिभा सम्मान समारोह 2025, रविवार 29 जून 25 को हंसध्वनि सभागार रविंद्र भवन में संपन्न हुआ था। किन्ही कारणों से जो मेघावी विद्यार्थी और अन्य प्रतिभावान सदस्य कार्यक्रम में नहीं आ पाए थे, उन सभी प्रतिभाओं का सम्मान रविवार को विधायक भगवानदास सबनानी ने निवास 45 बंगले पर उन सभी प्रतिभाओं का सम्मान किया।दक्षिण-पश्चिम विधानसभा परिवार के मेधावी विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों ने अपने बच्चों को अपने क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक के हाथों सम्मानित होने पर, उनका आभार जताया, और इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित किए जाने पर विधायक भगवानदास सबनानी से कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है, और उन्हें अपने शिक्षा और करियर की दिशा चुनने में आसानी होती है।कार्यक्रम में मुख्य आयोजन से बचे हुए सभी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर नवप्रयास सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास समिति के कार्यक्रम संयोजक आरती राजू अनेजा, सहसंयोजक संतोष ब्रह्मभट्ट, समिति के सदस्य मुकेश राय, शैलेंद्र निगम, लोकेश पांडे, दिनेश भारती, पुष्पराज सिंह, सत्येंद्र नेगी, उमेश यादव, गुंजन मिश्रा, राजेंद्र मिश्रा, रामसागर, बिंदु कुशवाहा उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...