(भोपाल)प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
- 04-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 4 जुलाई (आरएनएस)।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय चयन इंटरव्यू कार्यक्रम का आयोजन भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में किया गया।इस विशेष आयोजन में महेंद्र जोशी (प्रदेश प्रभारी प्रशिक्षण), विंग कमांडर अनुमा आचार्य, निधि चतुर्वेदी, ललित सेन, आनंद जाट, अवनीश भार्गव एवं इरफ़ान खान सहित अनेक वरिष्ठ प्रशिक्षण विशेषज्ञों की उपस्थिति रही।इस इंटरव्यू में प्रदेश के 200 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें से 100 प्रशिक्षकों का चयन किया जाएगा। चयनित प्रशिक्षकों को आगामी दो दिवसीय ञ्जह्रञ्ज (ञ्जह्म्ड्डद्बठ्ठद्बठ्ठद्द शद्घ ञ्जह्म्ड्डद्बठ्ठद्गह्म्ह्य) कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसका आयोजन इसी माह पीसीसी में किया जाएगा।प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद सभी प्रशिक्षकों को जिले अलॉट किए जाएंगे, जहाँ वे बूथ स्तर से प्रदेश स्तर तक कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।यह संपूर्ण प्रशिक्षण अभियान अगले दो वर्षों तक सघन रूप से चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती, वैचारिक स्पष्टता एवं बूथ स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं में दक्षता का विकास करना है।इस संदर्भ में संगठन महामंत्री डॉ संजय कामले ने कहा यह प्रशिक्षण अभियान कांग्रेस पार्टी के पुनर्गठन, सशक्तिकरण और विचारधारा के प्रसार का मजबूत माध्यम बनेगा। कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर हम जमीनी स्तर पर एक संगठित, सशक्त और वैचारिक रूप से स्पष्ट नेतृत्व तैयार करेंगे।यह प्रशिक्षण पहल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है, जो कांग्रेस संगठन को हर स्तर पर सशक्त और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Related Articles
Comments
- No Comments...