(भोपाल)प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संगठनात्मक बैठक का दूसरा दिन सम्पन्न
- 23-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 23 सितंबर (आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संगठनात्मक बैठक के दूसरे दिन ग्वालियर-चंबल एवं इंदौर संभाग के जिला कांग्रेस अध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी श्री हरीश चौधरी जी के नेतृत्व में आयोजित की गई।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी तथा संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले जी भी उपस्थित रहे। बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी राजनीतिक रणनीति एवं जनसंपर्क अभियानों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।प्रदेश प्रभारी श्री हरीश चौधरी ने जिला अध्यक्षों से संवाद करते हुए कहा कि संगठन की शक्ति कार्यकर्ताओं में निहित है। हमें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने कहा कि ग्वालियर-चंबल और इंदौर संभाग कांग्रेस पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। संगठन को मजबूत करने और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए हर स्तर पर सक्रियता बढ़ाई जाएगी।बैठक में सभी जिला अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों की गतिविधियों और संगठनात्मक कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में संगठनात्मक मजबूती के साथ ही जनहित के मुद्दों पर संघर्ष तेज किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...