(भोपाल)प्रदेश की राजधानी में ड्रग्स का जाल, भाजपा नेताओं के साथ आरोपी की नजदीकी-जीतू पटवारी
- 24-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 24 जुलाई (आरएनएस)।भोपाल में ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई के दौरान सामने आया मामला न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि यह राज्य सरकार की नैतिक और प्रशासनिक विफलता का भी जीता-जागता प्रमाण है। विधानसभा परिसर के पास से यासीन नामक व्यक्ति को 100 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया, जो भाजपा के मंत्रियों और नेताओं के साथ गहरे संबंध रखता है।जीतू पटवारी ने कहा ड्रग्स माफिया यासीन की भाजपा नेताओं के साथ तस्वीरें सामने आना दर्शाता है कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। यह सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की भ्रष्ट और अपराधियों से मिलीभगत का पर्दाफाश है। मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को बताना चाहिए कि क्या आरोपी यासीन उनके किसी मंत्री से जुड़ा हुआ है? क्या भाजपा की सत्ता के गलियारों से ड्रग्स कारोबार को संरक्षण मिल रहा है?0-कांग्रेस की 3 प्रमुख माँगें: 1. इस पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री तत्काल सफाई दें और दोषी नेताओं को बर्खास्त करें।2. इस मामले की उच्चस्तरीय, स्वतंत्र जांच कराई जाए-चाहे वह ष्टक्चढ्ढ से हो या हाईकोर्ट की निगरानी में।3. प्रदेशभर में ड्रग्स के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए, जिसमें किसी भी रसूखदार को न बख्शा जाए।कांग्रेस का स्पष्ट संदेश:यदि मुख्यमंत्री मोहन यादव जी इस पूरे मामले पर मौन रहते हैं, तो यह साफ संदेश जाएगा कि सत्ता और ड्रग्स माफिया की साँठ-गाँठ है। प्रदेश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाली इस साजिश में जो भी शामिल है – चाहे वह कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो-उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...