(भोपाल)प्रदेश की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता में अभिनेता सुनील शेट्टी एवं गायक सवाई भट्ट होंगे शामिल

  • 13-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 13 अगस्त (आरएनएस)।भारतीय जनता पार्टी भोपाल के पूर्व जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में मंगलवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सुमित पचौरी ने बताया कि 23 अगस्त को करोंद चौराहा पर प्रदेश की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। पचौरी 19 वर्षों से लगातार मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं। प्रतियोगिता में कई फिल्मी कलाकार एवं लाखों दर्शक इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता को देखने पहुंचते है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति बाल विवाह एवं बेटी बचाओ-बेटी पढाओ सहित अन्य विषयों के साथ समाज के बीच नई पीढ़ी को सकारात्मक संदेश भी देने का कार्य करती है। पचौरी ने बताया कि प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों की टीमें शामिल होने आती है साथ ही रहवासी भी प्रतियोगिता देखने आते है।सुमित पचौरी ने बताया कि करोंद में होने वाली मटकी फोड़ प्रतियोगिता में इस बार प्रसिद्ध फिल्मी कलाकार सुनील शेट्टी एवं इंडियन आयडल गायक सवाई भट्ट शामिल होंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment