(भोपाल)प्रदेश के औषधीय पौधों के उत्पादक पांच कृषक दंपति 15 अगस्त को लाल किले में होंगे सम्मानित

  • 14-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 14 अगस्त (आरएनएस)।दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिले में आयोजित होने वाले भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदेश के औषधीय पौधों का उत्पादन करने वाले चयनित कृषकों को उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, नई दिल्ली एवं राज्य औषधीय पादप बोर्ड, भोपाल, आयुष विभाग, मध्यप्रदेश शासन के संयुक्त तत्वावधान में दिया जाएगा।उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने औषधीय पौधों के उत्पादन में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष सम्मान के लिए चयनित कृषकों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की हैं। परमार ने आयुष विभाग अंतर्गत राज्य औषधीय पादप बोर्ड की इस अभिनव पहल की भी सराहना की है।आयुष मंत्री परमार ने कहा कि इन कृषकों ने औषधीय पौधों की खेती में उल्लेखनीय कार्य कर प्रदेश और देश में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इनके प्रयासों से न केवल औषधीय पौधों की आपूर्ति एवं गुणवत्ता में सुधार हुआ है, बल्कि ग्रामीण अंचलों में रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। परमार ने आशा व्यक्त की कि सम्मानित होने वाले कृषक आगामी समय में प्रदेश के अन्य किसानों को औषधीय पौधों की खेती के लिए प्रेरित भी करेंगे।प्रदेश के रतलाम जिले के दिनेश धाकड़ एवं यशोदा धाकड़, निवाड़ी जिले के नेगुवान के बलराम कुशवाह एवं गायत्री कुशवाह, बालाघाट जिले के रमेश्वर प्रसाद सोनकर एवं देविका सोनकर, सागर जिले के आकाश चौरसिया एवं उज्जैन जिले के सुरेश धाकड़ एवं आशा बाई; ये सभी कृषक दंपति दिल्ली के लाल किला में 15 अगस्त को आयोजित भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित होंगे।अपर सचिव आयुष एवं राज्य औषधीय पादप बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि यह अभिनव पहल, किसानों को प्रोत्साहित करने और पारंपरिक औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment