(भोपाल)प्रदेश में खस्ताहाल सड़को से हादसों के लिए जिम्मेदार कौन - ई नवीन कुमार अग्रवाल

  • 10-Oct-24 12:00 AM

भोपाल 10 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में वर्ष दर वर्ष सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है जबकि वर्तमान में अधिकतर सड़के पीपी मोड़ में बनी हुई है और वाहन चालकों से इन टोल सड़को पर शुल्क चुकाकर यात्रा करना पड़ती है. चाहे रोड उत्तम हो या खस्ताहाल और यह सर्वविदित है की प्रदेश में उच्च राजनैतिक एवं प्रशासनिक संरक्षण के चलते पीपी मोड़ की सड़को का क्या हाल है जंहा रोज सड़क हादसे खस्ताहाल सड़को के कारन हो रहे है। एक और भाजपा सरकार विकास का दावा करती है दूसरी और प्रदेश की सड़को के खस्ताहाल होने से अभी तक इस वर्ष लगभग 40 हजार सड़क हादसे हो चुके है जो की रिकार्डेड है दूसरी और प्रतिवर्ष ऐसे लाखो सड़क हादसे हो रहे है जो की पुलिस स्टेशन तक पहुंचते ही नहीं हैजिसके जिम्मेदार कौन है यह यक्ष प्रसन आज विध्यमान है उक्त कटाक्ष करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा है।अग्रवाल ने कह की उच्च राजनैतिक संरक्षण के चलते प्रदेश की सड़को का निरिक्षण एवं निर्माण करने वाली एजेंसिया एमपीआरडीसी, पीडब्लूडी, एमपीआरडीए, एनएचआई यूएडीडी स्वतंत्रता के साथ कार्य ही नहीं कर पा रही है जिससे सड़को की हालत दिन प्रतिदिन खस्ताहाल हो रही है और प्रदेश में प्रतिदिन हजारो सड़क हादसे इन सड़को की खऱाब हालत के चलते हो रहे है और प्रदेश सरकार आँख मूंदकर कुम्भकर्णी नींद सो रही है। अग्रवाल ने कह की सबसे विचित्र बात है की टोल रोड पर खऱाब होने पर भी आमजन से टोल प्लाजा पर शुल्क वसूला जा रहा है जो अवैधानिक है क्योँकि यह टोल प्लाजा संचालित करने वाले का दायित्व है की वह टोल सड़क का गुणवत्तापूर्ण और ब्लैक स्पॉट रहित सड़क का निर्माण कर टोल शुल्क वसूल करे लेकिन टोल सड़को पर राजनैतिक संरक्षण के चलते जबरन शुल्क वसूला जा रहा है और गुणवत्तापूर्ण सड़क पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे सड़क हादसे हो रहे है और प्रतिवर्ष सड़को हादसों में वृद्धि के साथ मौत का आंकड़ा बाद रहा है जिसकी जवाबदारी सड़क एजेंसियों, टोल सड़क संचालनकर्ता और प्रदेश सरकार को संयुक्त रूप से लेना चाहिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment