(भोपाल)प्रदेश में जमीअत उलमा-ए-हिन्द का सदस्यता अभियान शुरू

  • 13-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 13 जुलाई (आरएनएस)।संस्था जमीअत उलमा-ए-हिन्द ने राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू की है। इसी क्रम में जमीअत उलमा मध्यप्रदेश ने भी प्रदेशव्यापी अभियान का आगाज किया है। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में जगह-जगह सदस्यता कैम्प लगाए जा रहे हैं।सोमवार से भोपाल के पुराने शहर में भी विभिन्न इलाकों में ये कैम्प शुरू होंगे। जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के मीडिया प्रभारी हाजी मोहम्मद इमरान ने बताया कि संस्था का यह सदस्यता अभियान प्रत्येक तीन वर्षों में चलता है, जिसमें नए सदस्य बनाए जाते हैं। यह प्रक्रिया ब्लॉक, वार्ड और मोहल्ला स्तर तक संचालित की जाती है।अभियान की अगुआई मध्यप्रदेश जमीअत के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून के नेतृत्व में की जा रही है, जबकि कैम्पों का संचालन महा सचिव एडवोकेट मोहम्मद कलीम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से भी सदस्यता लेना अब बेहद आसान हो गया है।जमीअत उलमा-ए-हिन्द की वेबसाइट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे फॉर्म भरकर जमीअत का सदस्य बन सकता है। सदस्यता अभियान के तहत जमीअत की टीम प्रदेशभर में वार्ड, मोहल्ला और गांव-गांव जाकर जनसंपर्क के माध्यम से नव सदस्य बना रही है। कल से भोपाल के पुराने शहर में भी सदस्यता कैम्प लगाए जाएंगे, जहां बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।हाजी इमरान ने बताया कि वेबसाइट पर वीडियो गाइडेंस के जरिए पूरी प्रक्रिया समझाई गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सकें। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि इस मुहिम का लाभ उठाएं और अपने परिवार, दोस्तों और परिचितों को भी प्राथमिक सदस्य बनाएं।उन्होंने कहा कि जमीअत उलमा-ए-हिन्द न केवल मुस्लिम समाज के मुद्दों के लिए बल्कि पूरे समाज और मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रही है। संस्था का मकसद भारत की एकता, अखंडता और भाईचारे को मजबूत करना है। आजादी की लड़ाई से लेकर मौजूदा दौर तक, जमीअत सेवाएं दे रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment