(भोपाल)प्रदेश में भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के नित्य नये कीर्तिमान-इंजी नवीन कुमार अग्रवाल
- 25-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल/नीमच 25 जुलाई (आरएनएस)।एक छत्र 23 साल के शासन का दुष्परिणाम अब जनता के सामने आने लगा है जब प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार नित्य नए भ्रस्टाचार के कारनामो से सुर्खिया बटोर रही है अभी तक प्रदेश में व्यापम घोटाला , डंपर घोटाला, नर्सिंग घोटाला, भरती घोटाला, आयुष्मान घोटाला, भुगतान घोटाला, पोषण आहार घोटाला,राशन घोटाला ,परीक्षा घोटाला जैसे अनगिनत घोटाले प्रदेश स्तर पर भाजपा के राज में हुए थे लेकिन अब प्रतिदिन नए नए घोटाले स्थानीय स्तर पर भी सामने आ रहे है जिसमे सांप काटने का घोटाला, शहडोल में 4 लीटर पेंट घोटाला, और अब एक नया घोटाला सामने आया है जिसमे माननीय प्रह्लाद पटेल के आयोजन में 40 मिनट के कार्यक्रम में गद्दे चादर के 10 लाख रूपये का भुगतान कर दिया गया जिससे स्वत: प्रमाणित होता है की किस प्रकार से भाजपा सरकार प्रदेश में नित्य नए कीर्तिमान रचकर प्रदेश को कर्जा ले लेकर खोखला कर रही है उक्त कटाक्ष करते हुए आप के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल ने भाजपा की डबल इंजन सरकार से पूछा है की किस मुंह से आप रामराज्य की और राम की बात करते हो जबकि आपके कर्म कैसे है यह दुनिया देख रही है हमें स्पष्ट करने की जरुरत ही नहीं?नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा की मऊगंज में एक सरकारी कार्यक्रम में नेताओं की छवि चमकाने के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान का आयोजन किया गया था और उसने मंच पर नेताओं के लिए गद्दे चादर लगाए गये थे जिसका भुगतान सरकारी मद से 10 लाख रूपये का किया गया और भुगतान किया गया वो इलेक्ट्रिक की दुकान है अब आप बताइये की इलेक्ट्रिक की दुकान पर गद्दे चादर कहां से आएंगे ? यह एक ज्वलंत प्रश्न है जिसका जवाब डबल इंजन की भाजपा सरकार को देना चाहिए दूसरी और उक्त कार्यक्रम में मात्र 150 व्यक्ति थे तो अब आप स्वयं अंदाजा लगा लीजिये की क्या गद्दे चादर सोने से बने हुए थे या नास्ते में उन्हें सोने के बिस्किट खिलाये गए। अग्रवाल ने कहा की आज प्रदेश की हालत बद से बदतर होती जा रही है क्योँकि इसी प्रकार के घोटाले पुरे प्रदेश में चल रहे है और लोगों को धर्म के नाम से डरा धमकाकर भय का माहौल पैदा किया जा रहा है , ताकि जनता सरकार से सवाल नहीं करे आज राजनेता अधिकारी प्रदेश के वास्तविक मालिक बन गए है जहां आम जनता का कोई वजूद नहीं। अब जनता की बारी है की हम सब मिलकर प्रदेश की डबल इंजन सरकार के घोटालों को उजागर कर भ्रष्टाचार के ऊपर अंकुश लगाकर प्रदेश को स्वर्णिम प्रदेश बनाकर कर्ज मुक्त कर प्रदेश की धूमिल छवि को सुधारें।
Related Articles
Comments
- No Comments...