(भोपाल)प्रधानमंत्री आवास योजना ने हितग्राहियों के पक्के मकान के सपने को किया पूरा- विधायक राय
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 2 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश के साथ ही जिले में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के नवनिर्मित आवासों में हितग्राहियों को प्रवेश कराने के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किए गए। गृह प्रवेश का राज्य स्तरीय कार्यक्रम ग्वालियर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को नवनिर्मित आवासों में वर्चुअली गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर जिले की सभी जनपद एवं ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने शामिल होकर हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। जिला स्तरीय कार्यक्रम सीहोर जनपद के ग्राम तोरनिया में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय ने हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर जिले के 2690 हितग्राहियों ने नवनिर्मित आवासों में गृह प्रवेश किया।इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने कहा कि हर किसी का सपना होता है कि उनका भी एक पक्का मकान हो, जिसमे वो अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत करे। लेकिन कई बार धन के अभाव में अपने पक्के मकान के सपने को पूरा नही कर पाते है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऐसे ही हितग्राहियों का पक्के मकान का सपना पूरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सीहोर जनपद में कुल 362 नए आवास निर्मित किए गए है, जिनमें हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया है। इसके साथ ही अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी नागरिकों को पक्के मकान की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर महिलाओं से फॉर्म भरवाए जा रहे है।प्रधानमंत्री आवास योजना के नवनिर्मित आवासों में हितग्राहियों को प्रवेश कराने के लिए जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में जिले के कुल 2690 हितग्राहियों को ग्रह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर जिले के आष्टा विकासखण्ड में 783, बुधनी में 271, इछावर में 492, भैरून्दा में 782 तथा सीहोर में 362 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...