(भोपाल)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वच्र्युअल संबोधन के साथ आरंभ हुआ स्वच्छता दिवस समारोह
- 02-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 2 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छ भारत दिवस-2024 के अवसर पर नई दिल्ली में हुए कार्यक्रम के क्रम में भोपाल में आयोजित स्वच्छता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना के अंतर्गत 250 करोड रुपये की लागत से 19 परियोजनाओं का भूमिपूजन और भोपाल नगर निगम के उपकरणों तथा विभिन्न विकास कार्यों को लोकार्पित किया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने भोपाल शहर की स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छता सेवाओं के विस्तार के लिए 43 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ0यादव ने 125 नए डोर-टू-डोर सी.एन.जी. वाहनों, 06 नये हुक लोडर, 02 श्रेडर मशीन एवं 01 लिटर पिकिंग मशीन का अवलोकन किया तथा मंच से हरी झण्डी दिखाकर उनका लोकार्पण किया। डॉ. यादव ने नगर निगम भोपाल के शासकीय सेवा में कर्तव्य पालन के दौरान दिवंगत 26 कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा भोपाल के प्रभारी मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद भोपाल आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, अध्यक्ष नगर निगम किशन सूर्यवंशी, अध्यक्ष, मध्यप्रदेष सफाई कर्मचारी आयोग प्रताप करोसिया भी उपस्थित थे।कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित स्वच्छता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के इतिहास से जुडी महान विभूतियों के नाम पर भोपाल के मार्गों पर द्वार स्थापित किये जायेंगे। डॉ.यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति से जुड़े महापुरूषों भगवान श्रीराम, राजा भोज, राजा विक्रमादित्य, सम्राट अशोक आदि के नाम पर इन द्वारों का नामकरण किया जाएगा। नगर निगम, भोपाल द्वारा विकसित किए जा रहे नमो उपवन को राज्य शासन की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा भोपाल के प्रभारी मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, पिछड़ वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने भी संबोधित किया। महापौर मालती राय ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती स्वच्छता दिवस पर स्वच्छता पखवाड़े के समापन कार्यक्रम में प्रदेश में स्वच्छता के लिए संचालित गतिविधियों, अमृत योजना और त्त्त् अर्थात रिडयूज, रियूज, रिसाईकिल पर केन्द्रित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। त्त्त् पर केन्द्रित तीन केन्द्र बोट क्लब, 10 नंबर स्टॉप और बिट्टन मार्केट पर निरंतर संचालित हो रहे है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने 125 नए डोर-टू-डोर सी.एन.जी. वाहनों, 06 नये हुक लोडर, 02 श्रेडर मशीन एवं 01 लिटर पिकिंग मशीन का अवलोकन किया तथा मंच से हरी झण्डी दिखाकर उनका लोकार्पण किया।0-प्रमुख योजनाएं और उनके लाभ-1. नवीन गारबेज ट्रांसफर स्टेषनों का निर्माण- 03 स्थानों पर 17 करोड़ 74 लाख रूपये की लागत से नए ट्रांसफर स्टेषन बनाए गए हैं। इससे शहर में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था में सुधार होगा और शहर की स्वच्छता में बढ़ोतरी होगी।2. नवीन ब्छळ डोर टू डोर वाहनों का वितरण- 125 ब्छळ वाहन 08 करोड़ 75 लाख रूपये की लागत से क्रय किये गये हैं। यह वाहन घर घर से कचरा इक_ा करने के लिए उपयोग में लाये जायेंगे, जिससे प्रदूषण कम होगा और साफ-सफाई में सुधार होगा।3. रोड स्वीपिंग मषीनों का क्रय और लोकार्पण- 06 रोड स्वीपिंग मषीने क्रय की गई है जिनमें से 01 का लोकार्पण किया गया। 03 करोड़ 90 लाख रूपये की लागत से शहर की सड़कों की स्वचलित सफाई संभव होगी, जिससे नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा।4. 06 नये हुक लोडर का लोकार्पण- 04 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से 06 हुक लोडर मषीनें जनता की सेवा में समर्पित की गई है। इनसे कचरा प्रबंधन और ट्रांसपोर्टेषन की दक्षता में वृद्धि होगी।5. रेंडरिंग प्लांट (पी.पी.पी.मोड) - आदमपुर में पी.पी.पी.मोड के तहत 05 करोड़ रूपये की लागत से रेंडरिंग प्लांट स्थापित किया गया है। यह पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कदम है।6. प्लास्टिक वेस्ट प्लांट (पी.पी.पी.मोड) - आदमपुर में 03 करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से प्लास्टिक कचरे के निपटान के लिए प्लांट स्थापित किया गया है। इससे शहर में प्लास्टिक कचरे को प्रबंधित करने में मदद मिलेगी।7. कोकोनट प्लांट (पी.पी.पी.मोड) - दानापानी में 20 लाख रूपये की लागत से कोकोनट प्लांट की स्थापना की गई है, जो कचरे के पुन: उपयोग को बढ़ावा देगा।8. आरआरआर ऑन व्हील - एक त्त्त् ;त्मकनबमए त्मनेमए त्मबलबसमद्ध ऑन व्हील यूनिट का लोकार्पण किया गया जो कचरे के पुन: उपयोग और रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देगा।9. श्रेडर मषीन और लिटर पिकिंग मषीन का वितरण- ब्ैत् के तहत 02 श्रेडर मषीने और 01 लिटर पिकिंग मषीन प्रदान की गई हैं, जिनकी लागत 27 लाख रूपये है इससे सफाई कार्यों में और अधिक स्वचालन आएगा।10. सार्वजनिक शौचालय का निर्माण- 01 स्थान पर 23 लाख रूपये की लागत से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है। इससे स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा, विषेषकर सार्वजनिक स्थानों पर।11. कबाड़ से गौषाला निर्माण का भूमिपूजन - अनुपयोगी सामग्री से गौषाला का निर्माण किया गया है, जो एक अभिनव और पर्यावरण के अनुकूल पहल है। ये सामाजिक और पर्यावरणीय दोनों दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।इसी के साथ 26 पात्र आवेदकों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र भी प्रदान किये गये।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदान की गई इन सौगातों का उद्देष्य शहर को स्वच्छ, हरित और स्मार्ट बनाना है। इन योजनाओं से न केवल नगर की सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार होगा, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता और शहर के समग्र विकास को भी बल मिलेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...