(भोपाल)प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 2024-युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

  • 09-Oct-24 12:00 AM

भोपाल 9 अक्टूबर (आरएनएस)। नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 2024 भोपाल, ग्वालियर और सागर संभाग के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा। यह मेला 14 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई में आयोजित किया जाएगा, जहाँ युवा अपनी प्रतिभा को निखारने और विभिन्न उद्योगों से जुडऩे का अवसर पाएंगे।इस मेले का आयोजन भोपाल, विदिशा, सीहोर, मंडीदीप, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, और निवाड़ी जिलों में किया जाएगा। यह एक ऐसा मंच होगा जहाँ उम्मीदवार न केवल खुद का पंजीयन करायेंगे, बल्कि नियोक्ताओं के साथ जुड़कर रोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सकेंगे।यह मेला युवाओं को सीखें, कमाएं, और अपने बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं का अवसर प्रदान करेगा। इसके साथ ही, नियोक्ताओं को योग्य और कुशल कार्यबल को पहचानने और अपने व्यवसाय में शामिल करने का मौका मिलेगा।इस मेले का उद्देश्य न केवल कौशल विकास को बढ़ावा देना है, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाना है।प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले (क्करूहृ्ररू) से युवा अपनी प्रतिभा एवं कौशल से अपने सपनों को साकार कर पायेंगे।उम्मीदवार ड्ढद्बह्ल.द्य4/4स्र4ञ्जरुरूश इस लिंक पर पंजीयन करा सकते हैं तथा नियोक्ता ड्ढद्बह्ल.द्य4/4द्दञ्ज2ङ्घह्रक्च इस लिंक पर अपना पंजीयन कर सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment