(भोपाल)प्रभात जो नेताओं से ज्यादा पत्रकार प्रिय थे : डॉ.नवीन आनंद

  • 26-Jul-24 12:00 AM

भोपाल 26 जुलाई (आरएनएस)। भारतीय राजनीति में पत्रकारिता से राजनेता बनने वालों में प्रभात जी का नाम अग्रगण्य हैं और हमेशा सम्मान से लिया जाता रहेगा,वे ऐसे राजनेता थे जो वैचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे, लेकिन दिल से वे पत्रकार ही बने रहे और सदैव पत्रकारों को ही अपना विश्वस्त साथी भी मानते थे ,यही कारण है कि हमेशा मीडिया के प्रिय बने रहे और पत्रकारों से ही घिरे रहते थे ।मुझे आज वह दृश्य याद आ रहा है जब प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनकी ताजपोशी हुई और दीनदयाल परिसर में मुझे मिलने का समय दिया, तब वहां तत्कालीन गृहमंत्री, शिक्षा मंत्री और प्रदेश मीडिया प्रभारी मौजूद थे, उन्होंने बड़ी विनम्रता पूर्वक उनसे बाहर इंतजार करने को कहा और मुझे आत्मीय और एकांतिक चर्चा के लिए पूरा समय दिया ...यह उनका एक पत्रकार साथी को दिया जाने वाला अद्भुत सम्मान था .....यही नहीं स्वदेश इंदौर की मेरी 19 वर्षों की सेवापूर्ण हो जाने के उपरांत जब एक विषम परिस्थिति निर्मित हो गई थी, उस वक्त समूचा शासन प्रशासन एक पत्रकार के विरुद्ध जुट गया था, अकेले प्रभात झा एक चट्टान की तरह खड़े हो गए ,यह कहकर कि अनुज पर कोई संकट आएगा तो उसे पहले मुझसे होकर गुजरना पड़ेगा ..... प्रभात जी के साथ अनगिनत किस्से हैं.... मेरे लिए निजी क्षति है उनका यूं चले जाना...एक देव दुर्लभ कार्यकर्ता और अद्भुत शैली के पत्रकार हितचिंतक की रिक्तता सदैव बनी रहेगी.... पढऩे लिखने वाले मीडिया के हमसफर और एक बेहतरीन इंसान को हमने आज खो दिया है ... जयहिंद न्यूज़ उन्हें शत-शत नमन विनम्र श्रद्धांजलि.....।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment