(भोपाल)प्रशिक्षण समन्वय के लिए जिला पंचायत अधिकारियों की ड्यूटी

  • 12-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 12 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्य कार्यपालन एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण जिला पंचायत भोपाल ऋतुराज सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2023 निविघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र पर नियुक्त पर्यवेक्षक, मास्टर ट्रेनर से समन्वय रखने के लिए जिला पंचायत भोपाल में पदस्थ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हैं।जारी आदेश अनुसार डॉ. पूर्णिमा चौरसिया परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत भोपाल, गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में संतोष झारिया जिला समन्वय, एसबीएम, बी.एस.एस कॉलेज हबीबगंज नाका, मालती राजपूत सहायक परियोजना अधिकारी, शहीद भवन, शिखा सिंह परियोजना अर्थशास्त्री, शासकीय पॉलिटेक्निक, मनीषा वाजपेयी ऑडिटर, माडल स्कूल टीटी नगर,हीरालाल महोबिया वरिष्ठ डाटा मैनेजर, कुकक्ट भवन वैशाली नगर एवं गिरीश तावसे सहायक प्रबंधक वित्त को समन्वय भवन भोपाल में अधिकारियों की डयूटी लगाई गई हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment