(भोपाल)प्राथमिकता से करें सुरभि गौशाला का निर्माण कार्य-संभागायुक्त सिंह

  • 20-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 20 अगस्त (आरएनएस)।संभागायुक्त संजीव सिंह ने कहा है कि बरखेड़ी अब्दुल्ला में सुरभि गौशाला का निर्माण कार्य प्राथमिकता से पूरा करें। गौशाला के विभिन्न निर्माण कार्यों की प्राथमिकता निर्धारित कर योजनाबद्ध तरीके से गुणवत्तायुक्त कार्य समय पर पूरा किया जाए। अंतर्विभागीय समन्वय से संबंधित कार्यों में कोई कठिनाई नहीं हो। आपसी समन्वय से कार्य पूर्ण किये जाएं। संभागायुक्त सिंह कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में सुरभि गौशाला के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।संभागायुक्त सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गौशाला का भूमि पूजन किया गया था। गौशाला का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले कार्यों में शामिल है। कार्य पूर्ण करने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाए। गौशाला के संचालन के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली जाएं। गायों के भोजन की व्यवस्था के लिए टेंडर एवं अन्य कार्यों की पहले से तैयारी कर ली जाए।संभागायुक्त ने गौशाला के निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि प्रथम चरण में 14 करोड़ 48 लाख रुपए की राशि से गौशाला का निर्माण कार्य दिसंबर माह तक पूरा किया जाना है। गौशाला में कुल 10 हजार गायों को रखने की व्यवस्था की जाएगी, प्रथम चरण में 2 हजार गाय रखने के लिए 4 शेड तैयार होंगे। प्रत्येक शेड में 500 गाय रखी जायेंगी। प्रत्येक शेड के सामने ओपन स्पेस रहेगा। बीमार गायों के लिए दो शेड तैयार होंगे जिसमें एक आईसीयू एवं एक जनरल वार्ड होगा। इसके अतिरिक्त चारा शेड, एक बछड़ा शेड, पानी की टंकी और संपबेल बनाया जाएगा। गौशाला में ऑफिस और निवास भी बनाए जाएंगे। बैठक में संयुक्त आयुक्त (विकास) विनोद यादव, स्वामी अच्युतानंद महाराज, एमपीईबी,पीएचई,नगर निगम , स्मार्ट सिटी, वेटनरी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment