(भोपाल)प्रियंका गांधी की सभा के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक बने मीडिया समन्वयक

  • 27-Oct-23 12:00 AM

अभिषेक गौर व निधि श्रीवास्तव को भी दी जिम्मेदारीभोपाल/सागर 27 अक्टूबर (आरएनएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी की 28 अक्टूबर को दमोह जिले में आयोजित होने वाली जनसभा एवं अन्य कार्यक्रमों को मीडिया के साथियों के साथ समन्वय बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक को मीडिया समन्वयक बनाया गया है। उनके साथ ही संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर व निधि श्रीवास्तव को भी उक्त जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण जनसभा को संबोधित करेंगे।प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष श्री केके मिश्रा द्वारा जारी पत्र में दमोह में आयोजित श्रीमती प्रियंका गांधी जी के उक्त कार्यक्रम को अधिक से अधिक कवरेज कराने के लिए मीडिया समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभा के लिए नियुक्त मीडिया समन्वयकों से स्थानीय स्तर पर प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया और अन्य पत्रकार साथियों से मुलाकात कर समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को अधिक से अधिक कवरेज की व्यवस्था करने की अपेक्षा व्यक्त की गई है।सादर।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment