(भोपाल)फर्जी आधार कार्ड से अनुबंध कर हड़पी ट्रेवल्स की कार

  • 11-Dec-23 12:00 AM

भोपाल 11 दिसंबर (आरएनएस)।अयोध्या नगर पुलिस ने एक ट्रेवल्स संचालिका की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी ने 22 हजार रुपए प्रति माह कार का किराया देने का वादा किया था। उसने फर्जी आधार कार्ड की मदद से फरियादिया के साथ एग्रीमेंट किया था। बाद में आरोपी ने न ही कार लौटाई और न ही हर महीने रकम दी। तब महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने शिकायती आवेदन की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक ई-सेक्टर अयोध्या नगर निवासी विनीता जानयानी पत्नी जितेन्द्र जानयानी (42) ट्रेवल्स संचालिका हैं। वह अपने पति के साथ काम करती हैं। सितंबर 2023 में ट्रेवल्स के ड्रायवर की मुलाकात विदिशा में रहने वाले रूद्रप्रताप राजपूत नामक व्यक्ति से हुई थी। रूद्र प्रताप ने ड्रायवर से ईको गाड़ी किराए पर दिलवाने की बात कही। लिहाजा ड्रायवर ने उसकी मुलाकात संचालिका विनीता से करा दी।दोनों के बीच 22 हजार रुपए प्रतिमाह किराया देने की बात पर अनुबंध हो गया। सितंबर माह में रूद्र प्रताप राजपूत ईको वाहन किराए पर अपने साथ ले गया लेकिन उसने दो माह गुजर जाने के बाद भी किराया नहीं दिया। ट्रेवल्स संचालिका ने जब उससे बात की तो उसने कहा कि जब पैसा आएगा तो दे दूंगा।पुलिस ने बताया कि कुछ दिन बाद आरोपी ने ईको वाहन में लगा जीपीएस सिस्टम भी निकालकर फेंक दिया। सिस्टम निकल जाने पर उसकी लोकेशन भी ट्रेस नहीं हो रही थी। संचालिका का कहना था कि यदि किराया नहीं दे पा रहे थे तो कम से कम वाहन ही लौटा दो, लेकिन आरोपी वाहन भी लौटाने को तैयार नहीं हुआ।मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी से मोबाइल पर बात की तो उसने कहा कि मेरे पास अभी पैसे नहीं हैं। आपसे जो करते बनता है कर लो। पुलिस की एक टीम जब उसकी खोजबीन करती हुई विदिशा पहुंची तो ज्ञात हुआ कि आरोपी लिखाए पते पर नहीं रहता। उसने फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल एग्रीमेंट बनाने में किया था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment